श्रीदेवी (Sridevi) की छोटी बेटी और एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर (Jahnvi Kapoor) की बहन खुशी कपूर (Khushi Kapoor) और वेदांग रैना (Vedang Raina) अक्सर ही अपनी डेटिंग रूमर्स को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. कई बार दोनों को एक साथ देखा गया है. हालांकि इन खबरों को लेकर कभी भी किसी ने रिएक्ट नहीं किया है. लेकिन ओरहान अवत्रामणि उर्फ ओरी (Orry) जो कि अक्सर ही बॉलीवुड सेलेब्स के साथ नजर आते हैं, उन्होंने खुशी और वेंदाग के रिश्ते को कंफर्म कर दिया है.

ओरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, '' हम सभी एक स्टीव को जानते हैं''. स्टीव से यहां मतलब है रिश्ते में तीसरे पहिए से है. ओरी की इस वीडियो में साउथ से लेकर कई बॉलीवुड सितारे नजर आ रहे हैं. जहां पर वह जोड़ियों के साथ पोज कर रहे हैं और ओरी इस दौरान कपल के बीच में खड़े हैं और वीडियो में लिखा है,'' पीओवी-कबाब में हड्डी.

यह भी पढ़ें- Vedang Raina ने Khushi Kapoor संग कबूल किया रिश्ता? Kapil Sharma के आगे खोला राज

वीडियो में साथ दिखे खुशी और वेदांग

यह वीडियो आलिया कश्यप और शेन ग्रेगोइरे की शादी का है. इसमें न्यूली वेड्स नागा चैतन्य-शोभिता धूलिपाला नजर आ रहे हैं. इसके बाद जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी समेत कई सितारे हैं. वहीं, वीडियो के आखिर में खुशी कपूर और वेदांग रैना भी साथ दिखे, जिनके बीच में ओरी पोज करते हुए नजर आए. इस दौरान खुशी कपूर नाराज होने वाले एक्सप्रेशंस देती हैं. वीडियो रेखा और अनन्या पांडे के साथ एंड होता है.

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry)

यह भी पढ़ें- अनुराग कश्यप की बेटी आलिया को लगी हल्दी, इस दिन होगी शादी 

लोगों ने किए कमेंट्स

वेदांग रैना और खुशी को साथ देख फैंस काफी हैरान रह गए. इसके बाद कई यूजर्स लगातार इसको लेकर कमेंट करते हुए नजर आए. एक यूजर ने लिखा- ओरी ने अभी अभी खुशी के रिश्ते को कंफर्म किया. दूसरे ने लिखा- तो खुशी और वेदांग डेटिंग कर रहे हैं. तीसरे यूजर ने लिखा- खुशी और वेदांग कपल है. 

इस फिल्म में साथ नजर आ चुके हैं खुशी और वेदांग

बता दें कि खुशी और वेदांग रैना ने अपने करियर की शुरुआत म्यूजिकल ड्रामा द आर्चीज से की थी. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सुहाना खान, अगस्त्य नंदा भी नजर आए थे. फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Orry Confirm Khushi Kapoor and Vedang Raina relationship watch Video
Short Title
Khushi Kapoor और Vedang Raina कर रहे हैं डेट! Orry ने वीडियो शेयर कर किया कंफर्म
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Khushi Kapoor, Orry, Vedang Raina
Caption

Khushi Kapoor, Orry, Vedang Raina

Date updated
Date published
Home Title

Khushi Kapoor और Vedang Raina कर रहे हैं डेट! Orry ने वीडियो शेयर कर किया कंफर्म

Word Count
443
Author Type
Author