डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ओएमजी 2 (OMG 2) इन दिनों जबरदस्त सुर्खियां बटोर रही है. फिल्म के रिलीज से पहले सेंसर बोर्ड (OMG 2 censor board) इसके कंटेंट को लेकर काफी सतर्क हो गया था जिसके चलते इसे 'ए-एडल्ट्स ओनली' सर्टिफिकेट दिया गया है. इससे मेकर्स काफी नाराज हैं पर इन सब विवादों के बावजूद आज यानी 2 अगस्त को फिल्म का ट्रेलर (Oh My Gog 2 trailer ) रिलीज होने वाला है. फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं. फिलहाल ट्रेलर के आने से पहले जनिए फिल्म के बारें में कुछ अहम बातें.
खबरों की मानें तो सेंसर बोर्ड ने ओएमजी 2 के लिए 'कोई कट नहीं' किया है पर मेकर्स को 27 मॉडिफिकेशन करने पड़ेंगे. यानी कुलमिलाकर फिल्म में 27 बदलाव किए जाएंगे और इसे 18 साल से कम उम्र के लोग नहीं देख पाएंगे. अब ऐसे में ट्रेलर रिलीज से पहले भी फिल्म को लेकर काफी बज शुरू हो गया है.
फिल्म में होंगे ये बदलाव
आदिपुरुष पर मचे घमासान के बाद सेंसर बोर्ड अब फूंक-फूंक कर कदम रख रहा है. यही वजह है कि ओह माय गॉड 2 के मामले में किसी तरह की कोई कोताही नहीं बरती जा रही है. मेकर्स को अब मजबूरन फिल्म में बदलाव करने पड़ रहे हैं. इसमें अक्षय कुमार के किरदार में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा. इस फिल्म में पहले अक्षय को भगवान शिव का अवतार बताया गया था, लेकिन अब शिव का दूत बताया जाएगा. कई आपत्तिजनक दृश्यों और संवादों को भी बदला जा रहा है. इसके साथ ही पहले फिल्म को उज्जैन में आधारित बताया गया था, लेकिन अब उसे एक काल्पनिक जगह कर दिया गया है.
ये है फिल्म की स्टारकास्ट
OMG 2 साल 2012 में रिलीज हुई 'OMG' का सीक्वल है. इसमें अक्षय कुमार, पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम धर लीड रोल में हैं. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें: OMG 2 का इंतजार कर रहे लोगों के लिए खुशखबरी, नहीं चली सेंसर बोर्ड की कैंची, होंगे ये 27 बड़े बदलाव
गदर 2 से होगी टक्कर
सेंसर बोर्ड से मंजूरी मिलने के बाद फिल्म के लिए एक और आफत खड़ी है. उसी दिन सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर 2 भी रिलीज हो रही है जिसका काफी क्रेज देखने को मिल रहा है. ये फिल्म अभी तक विवादों से दूर है. ये भी साल 2001 में रिलीज हुई 'गदर' का सीक्वल है.
2012 में आई OMG को लोगों ने किया था पसंद
इस फिल्म में अक्षय कुमार, परेश रावल, महेश मांजरेकर और मिथुन चक्रवर्ती लीड रोल में थे. फिल्म में तब अक्षय ने भगवान कृष्ण का रोल निभाया था.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की OMG 2 पर बड़ी मुसीबत, मेकर्स के पास बचे सिर्फ ये दो रास्ते?
OMG को लेकर भी हुआ था विवाद
ओह माई गॉड रिलीज होने के बाद काफी चर्चा में थी. तब किसी ने इस फिल्म को भगवान विरोधी बताया, तो किसी को ये कॉमेडी फिल्म लगी. किसी को इस फिल्म में भगवान मॉडर्न लगे थे. हालांकि कई लोगों का मानना था कि फिल्म में काफी सारे लॉजिकल मैसेज भी दिए गए हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
OMG 2 के ट्रेलर का काउंटडाउन शुरू, देखने से पहले जान लें ये 5 दिलचस्प बातें