डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टारकिड्स में से एक नीसा देवगन (Nysa Devgan) आए दिन किसी पार्टी या वेकेशन को एंजॉय करते नजर आ जाती हैं. उनके साथ अक्सर उनके बेस्ट फ्रेंड ओरहान अवात्रामणि (Orhan Awatramani) भी नजर आते हैं. एक बार फिर दोनों को साथ में पार्टी करते देखा गया. दोनों ने लंदन में अपने बाकी दोस्तों के साथ जमकर पार्टी को एन्जॉय किया जिसकी फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं.
नीसा देवगन और ओरहान अवात्रामणि उर्फ ओरी लंदन में एक क्लब में साथ में पार्टी करते नजर आए. इस पार्टी की तस्वीरें ओरी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की. ओरी अक्सर कई स्टारकिड्स ने साथ पार्टी करते नजर आ जाते हैं. उनकी फैन फॉलोइंग भी किसी स्टारकिड से कम नहीं हैं. नीसा देवगन ही नहीं ओरी, जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, पलक तिवारी सहित कई स्टारकिड्स के साथ नजर आ जाते हैं.
ये भी पढ़ें: कभी Nysa Devgn तो कभी Janhvi Kapoor, जानें कौन है बॉलीवुड हसीनाओं का ये 'स्पेशल दोस्त'
वहीं बात करें बॉलीवुड के स्टार कपल अजय देवगन और काजोल की बेटी नीसा देवगन की तो अभी तक उन्होंने फिल्मी दुनिया में कदम नहीं रखा है पर वो हमेशा लाइमलाइट में बनी रहती हैं. इंटरनेट पर अजय देवगन की लाडली की फोटोज और वीडियो अक्सर वायरल होती हैं. इन वीडियोज को लेकर एक ओर जहां स्टार किड की जमकर तारीफ होती है तो वहीं, कई लोग उन्हें निशाने पर लेना भी शुरू कर देते हैं.
सोशल मीडिया पर भी नीसा की फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. वो कई पार्टीज और इवेंट में स्पॉट होती रहती हैं और आए दिन चर्चा में बनी रहती हैं.
ये भी पढ़ें: Nysa Devgan: एयरपोर्ट पर 'अजीब चाल' के लिए ट्रोल हुईं अजय देवगन की लाडली, Video देख लोग बोले 'पैरों को क्या हो गया?'
वैसे तो नीसा के साथ ओरहान के रोमांटिक रिश्ते की अफवाहें भी खूब फैली थीं लेकिन असलियत में ये दोनों सिर्फ दोस्त ही हैं. ओरहान को अक्सर नीसा को पैप्स से बचाते हुए भी देखा जाता है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
पार्टी लवर हैं अजय-काजोल की लाडली, फिर 'स्पेशल दोस्त' के साथ आईं नजर