डीएनए हिंदी: जाह्नवी कपूर (Janhvi Kapoor), न्यासा देवगन (Nysa Devgan), सारा अली खान (Sara Ali Khan) से लेकर पलक तिवारी (Palak Tiwari) तक बॉलीवुड के कई स्टार किड्स और एक्ट्रेसेस अकसर एक हैंडसम लड़के साथ नजर आ जाती हैं. हम बात कर रहे हैं, ओरहन अवात्रमणि (Orhan Awatramani) की जिन्हें उनके चाहने वाले ओरी (Orry) के नाम से जानते हैं. ओरी बी टाउन की कई फेमस हस्तियों के बेस्ट फ्रेंड हैं. जब कभी अजय देवगन, काजोल की बेटी न्यासा (Ajay Devgn-Kajol Daughter) या बोनी कपूर की लाडली जाह्नवी को किसी पार्टी से आते हुए स्पॉट किया जाता है तो उस वक्त ओरी भी खूब चर्चा में रहते हैं. हालांकि, इस बार वे अपनी एक पोस्ट को लेकर सुर्खियों में आ गए हैं. 

ओरी ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक ऐसी पोस्ट शेयर की है जो इस वक्त खूब सुर्खियां बटोर रही है. लेटेस्ट पोस्ट में ओरी कलरफुल टी-शर्ट पहने पोज देते नजर आ रहे हैं. इस बीच फोटोज के साथ उनके कैप्शन ने भी लोगों का ध्यान खींचा. तस्वीरें शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है, 'खुश हूं, फ्री हूं, कन्फ्यूज्ड हूं और कुछ अकेला भी, ये सारी फीलिंग्स एक साथ महसूस कर रहा हूं.'

यह भी पढ़ें- Janhvi Kapoor ने रूमर्ड बॉयफ्रेंड को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोलीं- 'मुझे उस पर बहुत भरोसा है'

यहां देखें Orhan Awatramani की पोस्ट-

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Orhan Awatramani (@orry1)

 

ओरी की इन तस्वीरों को अब लोग खूब पसंद कर रहे हैं. इतना ही नहीं, जाह्नवी कपूर ने भी अपने बेस्ट फ्रेंड की फोटोज पर हार्ट इमोजी शेयर कर प्यार बरसाया है. इसके अलावा कई लोग उनकी कलरफुल टी शर्ट को देख हैप्पी होली (Holi 2023) विश करते नजर आए. 

Orhan Awatramani

कौन हैं Orhan Awatramani?
बता दें कि ओरहान अवात्रामणि सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर हैं. वो सोशल वर्क करते हैं और सारा अली खान जैसे कई स्टारकिड्स के क्लासमेट रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें: Janhvi Kapoor: पापा Boney Kapoor ने खोले एक्ट्रेस के राज, बताई बाथरूम से जुड़ी ये 'खराब' आदत

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Nysa devgan janhvi kapoor bestfriend orry shares photos saying feeling lonely actress shower love in comments
Short Title
Janhvi Kapoor के बेस्ट फ्रेंड का छलका दर्द, एक्ट्रेस ने यूं लुटाया प्यार
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Orhan Awatramani-Janhvi Kapoor
Date updated
Date published
Home Title

Orhan Awatramani: 'अकेला महसूस कर रहा हूं', Janhvi Kapoor के बेस्ट फ्रेंड का छलका दर्द, एक्ट्रेस ने यूं लुटाया प्यार