डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के पावर कपल अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) लाडली नीसा देवगन (Nysa Devgan) फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पॉप्युलर स्टारकिड्स में गिनी जाती हैं. उनके डेब्यू में अभी वक्त है लेकिन नीसा का फैन फॉलोइंग अभी से ही शानदार है. वहीं, हाल ही में नीसा 20 साल की हो गई हैं. उन्होंने 20 अप्रैल को अपना जन्मदिन सेलीब्रेट किया है. इस मौके पर उन्हें फैंस और दोस्तों की ताबड़तोड़ बधाइयां मिली हैं. वहीं, अब उनकी बर्थडे पार्टी (Nysa Devgan Birthday Party) का एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है.
दरअसल, हाल ही में नीसा देवगन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरलहो रहा है. इस वीडियो में नीसा ग्रे रंग के टॉप और ऑफ व्हाइट ट्राउजर में दिख रही हैं. वीडियो में नीसा के बगल में उनके पापा अजय देवगन खड़े नजर आ रहे हैं. नीसा के सामने टेबल पर एक केक रखा दिखाई दे रहा है. इस केक को 20 के आकार में बनाया गया है क्योंकि नीसा 20 साल की हो गई हैं. वहीं, नीसा अपना बर्थडे केक काटते हुए बच्चों की तरह खुश होती और ताली बजाती दिख रही हैं. वो कैमरे की तरफ देखकर मुस्कुराती हैं और फिर केट काटती हैं. वीडियो में बगल में खड़े उनके पापा, बेटी को चियर करते दिखे हैं.
ये भी पढ़ें- 20 साल की हुईं अजय देवगन और काजोल की लाडली बेटी नीसा, कपल ने कुछ इस अंदाज में किया विश
बता दें कि नीसा के बॉलीवुड डेब्यू को लेकर अभी कुछ कंफर्म नहीं हुआ है लेकिन उनके वायरल वीडियो में डांसिंग को लेकर दिलचस्पी साफ नजर आ जाती है. नीसा, बॉलीवुड के कई स्टारकिड्स के साथ अच्छी दोस्त हैं और काजोल हर अहम मौके पर अपनी बेटी को साथ लेकर पहुंचती हैं. वहीं, नीसा ने भले ही अभी तक फिल्मों में एंट्री नहीं ली है लेकिन उनकी फैन फॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. वो अपने स्टाइल स्टेटमेंट के जरिए भी खूब सुर्खियां बटोरती हैं.
ये भी पढ़ें- Nysa Devgan: 'न्याया' या 'नायसा', अजय देवगन की बेटी ने बताया अपना असली नाम
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nysa ने पापा Ajay Devgn के साथ मनाया अपना 20वां बर्थडे, Inside वीडियो में देखें कैसी रही पार्टी