डीएनए हिंदी: Nysa Devgan Bollywood Debut: अजय देवगन (Ajay Devgn) और काजोल (Kajol) की बेटी न्यासा देवगन (Nysa Devgan) इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं. न्यासा को लेकर सोशल मीडिया पर लगातार चर्चाएं होती रहती हैं कि आखिर ये स्टारकिड कब बॉलीवुड में अपने पेरेंट्स की तरह धमाल मचाने आ रही हैं? इस बारे में खुद एक्ट्रेस काजोल ने खुलासा किया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में काजोल ने अपने बेटी के करियर के बारे में बात की और कहा, "जहां तक ​​मेरे बच्चों की बात है, मुझे लगता है कि वे जो भी करना चाहते हैं, मैं उनका समर्थन करूंगी.  उन्हें जो भी करना है जो चीजें उन्हें अच्छी लगती हैं वो करें. मुझे लगता है कि एक मां के रूप में मेरा सबसे बड़ा काम उन्हें फिल्म इंडस्ट्री में उनका मार्गदर्शन करना नहीं है बल्कि उन्हें सोसाइटी के लिए प्रोडक्टिव बनाना है."

ये भी पढ़ें - दोस्तों के साथ पार्टी करती हुई नजर आईं Nysa Devgan, फोटो देख उड़े लोगों के होश

न्यासा के बॉलीवुड डेब्यू के बारे में बात करते हुए, काजोल ने कहा, "मुझे लगता है कि न्यासा इस बारे में खुद निर्णय लेने के लिए पर्याप्त हैं. वह 18 साल की है, वह एक वयस्क महिला है, युवा महिला है."

ये पूछे जाने पर कब तक न्यासा बॉलीवुड में कदम रख सकती हैं? जिसका जवाब देते हुए काजोल ने कहा, "मुझे नहीं पता कि वह इस लाइन में आना चाहती है या नहीं क्योंकि इस बारे में न्यासा ने कभी भी दिलचस्पी नहीं दिखाई. बच्चों का मन कभी भी बदल सकता है. फिलहाल वह विदेश में है, अभी पढ़ रही है."

ये भी पढ़ें - Tanhaji के लिए National Film Award जीतने पर गदगद हैं अजय देवगन, कह दी ये बात

बता दें न्यासा इन दिनों स्विट्जरलैंड में हैं और ग्लियोन इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन में इंटरनेशनल हॉस्पिटैलिटी की पढ़ाई कर रही हैं. इससे पहले, वह अपनी स्कूली शिक्षा के लिए सिंगापुर में थीं. बॉलीवुड डेब्यू से पहले न्यासा के सोशल मीडिया फैन पेज के जरिए उनसे अपडेट्स मिलती रहती है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Nysa Devgan Bollywood Debut When Ajay Devgn daughter make her Bollywood debut Kajol revealed
Short Title
Nysa Devgan कब करने वाली हैं बॉलीवुड में डेब्यू? मां Kajol ने किया है ये खुलासा
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nyasa Devgan, Ajay Devgn and Kajol : न्यासा देवगन, अजय देवगन और काजोल
Caption

Nyasa Devgan, Ajay Devgn and Kajol : न्यासा देवगन, अजय देवगन और काजोल

Date updated
Date published
Home Title

अजय देवगन की बेटी Nysa Devgan कब करेंगी बॉलीवुड में डेब्यू? मां काजोल ने किया है ये खुलासा