जूनियर एनटीआर (JR NTR) साउथ के बहुत बड़े स्टार हैं. वह 20 मई को अपना जन्मदिन मनाने वाले हैं. इस मौके पर 16 मई को ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने वॉर 2 (War 2) टीजर की अनाउंसमेंट की थी, क्योंकि दोनों कलाकार इस फिल्म में साथ दिखाई देंगे. इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. इस बीच जूनियर एनटीआर की दूसरी फिल्म एनटीआरनील, जो कि प्रशांत नील के साथ आने वाली थी उसका टीजर भी एक्टर के बर्थडे पर रिलीज किया जाना था, लेकिन अब खबर आई है कि इसे पोस्टपोन कर दिया गया है. तो चलिए जानते हैं कि इसके पीछे का क्या कारण है.
दरअसल, जैसे ही ऋतिक रोशन ने वॉर 2 के टीजर की अनाउंसमेंट अपने इंस्टाग्राम पर की, वैसे ही फैंस के बीच इसको लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी के पोस्ट में लिखा, '' 'हे जूनियर एनटीआर, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानिए आपको नहीं पता कि क्या होने वाला है. तैयार रहें #वॉर2.'
ऋतिक को एनटीआर ने कहा शुक्रिया
ऋतिक के इस पोस्ट का जवाब देते हुए एनटीआर ने ट्वीट किया और लिखा, '' एडवांस में थैंक्यू ऋतिक सर, आपको एक स्पेशल रिटर्न गिफ्ट देने के लिए इंतजार नहीं कर सकता कबीर. बता दें कि ऋतिक फिल्म में कबीर धालीवाल का रोल निभा रहे हैं.
यह भी पढ़ें- Devara से पहले देखें JR.NTR की ये 10 धमाकेदार फिल्में
एनटीआरनील के मेकर्स ने पोस्टपोन की फिल्म की झलक
वहीं, आज यानी कि 17 मई को एनटीआरनील के प्रोजेक्ट के निर्माताओं ने फिल्म की घोषणा के बारे में एक अपडेट शेयर किया. पोस्ट में कहा गया कि फिल्म की झलक किसी दूसरी डेट पर दिखाई जाएगी, क्योंकि वे चाहते हैं कि वॉर 2 जमकर सुर्खियों में रहे. पोस्ट में उन्होंने लिखा, '' टीम NTRNeel ने मैन ऑफ मास तारक999 की तत्काल रिलीज वॉर 2 को उनके जन्मदिन पर सुर्खियों में लाने का रास्ता दिया है. NTRNeel की झलक जो पहले उस दिन के लिए प्लान थी, उसे बाद की तारीख के लिए पोस्टपोन कर दिया गया है.
Respecting the WAR…
— Mythri Movie Makers (@MythriOfficial) May 17, 2025
Before unleashing the CARNAGE 🌋
For now, #WAR2 takes over the proceedings.
We’ll arrive next at the perfect time to launch our MASS MISSILE - #NTRNeel Glimpse 💥💥💥
Celebrate Man of Masses @Tarak9999’s birthday with #War2.#PrashanthNeel @MythriOfficial…
यह भी पढ़ें- JR NTR से Saif Ali Khan तक, जानें Devara Part 1 के लिए स्टार्स ने ली कितनी फीस
NTRNeel की रिलीज डेट
प्रशांत नील की फिल्म का पोस्टर और टाइटल की घोषणा भी जल्द ही होने की उम्मीद है. निर्माताओं ने इस फिल्म को लेकर बताया था कि यह एक गैंगस्टर ड्रामा है. जो कि 25 जून 2026 को रिलीज होगी.
इस दिन रिलीज होगी वॉर 2
वॉर 2, 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. यह फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में देखने को मिलेगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Jr Ntr
JR NTR के बर्थडे पर रिलीज होगा सिर्फ War 2 Teaser, NTRNeel का टीजर मेकर्स ने इस कारण किया पोस्टपोन