हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के जाने माने फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) के पास पाइपलाइन में कई बड़ी फिल्में हैं. इनमें से नो एंट्री का सीक्वल (No Entry 2) भी शामिल है. फिल्म के पहले पार्ट को पब्लिक का काफी सपोर्ट मिला था, ऐसे में अब इसके सीक्वल का भी फैंस को बेसब्री से इंतजार है. पहले पार्ट में जहां सलमान खान (Salman Khan), अनिल कपूर (Anil Kapoor), फरदीन खान (Fardeen Khan) जैसे तमाम स्टार्स नजर आए थे वहीं अब दूसरे पार्ट की स्टारकास्ट (No Entry 2 starcast) को लेकर भी खुलासा हो गया है. आइए जानते हैं फिल्म में कौन कौन स्टार्स नजर आएंगे.

नो एंट्री के सीक्वल का दर्शक लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं. बोनी कपूर ने अब इस फिल्म की स्टारकास्ट को लेकर बड़ा खुलासा किया है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इसमें वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ नजर आने वाले हैं. ऐसे में खुलासा हो गया है कि सीक्वल में ओरिजिनल स्टार कास्ट नहीं बल्कि नए चेहरे नजर आने वाले हैं. फिलहाल बाकी स्टारकास्ट को लेकर डिटेल सामने नहीं आई है.

इंडियन एक्सप्रेस के साथ एक इंटरव्यू में, बोनी कपूर ने ही इस बात की पुष्टि की है. उन्होंने कहा 'फिल्म पर काम चल रहा है और हम इसके लिए तैयार हैं. यह एक बड़ी फिल्म है और हम इस साल दिसंबर तक इसकी शूटिंग शुरू कर देंगे. हमारे पास वरुण, अर्जुन और दिलजीत हैं. इसमें कई एक्ट्रेसेस होंगी.' बोनी कपूर ने ये भी बताया कि अनिल कपूर इसके सीक्वल का हिस्सा बनना चाहते थे, लेकिन फिल्म में कोई जगह नहीं थी.


ये भी पढ़ें: Boney Kapoor: बेटे अर्जुन कपूर के साथ खराब हो गया था रिश्ता, इन दो शख्स ने लौटाईं थीं खुशियां


करीब 20 साल पहले रिलीज हुई थी फिल्म

2005 में रिलीज हुई नो एंट्री 2025 में अपनी 20वीं वर्षगांठ मनाएगी. ऐसे में उम्मीद है कि इसी साल ये रिलीज हो सकती है. फिलहाल बोनी कपूर ने फिल्म की स्टोरी के बारे में चुप्पी साध रखी है.


ये भी पढ़ें: इन 10 फिल्मों के बन चुके हैं सबसे ज्यादा Remake, कई ने ओरिजनल को छोड़ा पीछे


DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.

देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटरइंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.

Url Title
no entry 2 boney kapoor confirms starcast varun dhawan arjun kapoor diljit dosanjh no entry sequel update
Short Title
No Entry के सीक्वल में हुई इन सुपरस्टार्स की एंट्री
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
No Entry 2 : Boney Kapoor
Caption

No Entry 2 : Boney Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

No Entry के सीक्वल में हुई इन सुपरस्टार्स की एंट्री, Boney Kapoor ने दे दिया बड़ा हिंट

Word Count
399
Author Type
Author