निमरत कौर (Nimrat Kaur) बॉलीवुड की जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वह 2025 की फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) में आखिरी बार नजर आई थी. फिल्म सिनेमाघरों में जबरदस्त हिट रही थी. इन सभी के बीच सोशल मीडिया पर हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक्ट्रेस को एक स्टोर वाले ने रोककर सामान निकलवाया. 

दरअसल, रेडिट ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इस वीडियो में निम्रत कौर एक स्टोर से बाहर निकलते हुए नजर आ रही हैं. इस दौरान जब वह अपनी कार की ओर बढ़ती हैं.एक्ट्रेस कैजुअल कपड़ों में दिख रही हैं. उन्होंने व्हाइट कलर की मैक्सी ड्रेस पहनी हुई है. इसी दौरान जब वह आगे बढ़ती हैं तब एक स्टोर वाला उनके पीछे भागते हुए आता है. इस दौरान वह एक्ट्रेस को रोकता है और उनके बैग की ओर इशारा करता है. एक्ट्रेस के बैग से उसने कुछ सामान निकलवाया और उसके बाद वह सामान एक्ट्रेस ने उस शख्स को दिया और वह सामान लेकर चला गया. इसके बाद एक्ट्रेस भी अपनी कार की ओर बढ़ गई.

यह भी पढ़ें- Nimrat Kaur ने परिवार संग यूं मनाई दिवाली, अपनी नानी के साथ शेयर किया क्यूट Video

लोगों ने किए वीडियो पर कमेंट्स

वहीं, इस वीडियो के वायरल होने के बाद लोग कमेंट करते हुए नजर आ रहे हैं. लगातार यूजर्स कमेंट सेक्शन में तरह तरह के सवाल कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, '' यह गैर-सेलिब्रिटीज़ के लिए भी शर्मनाक है. दूसरे यूजर ने लिखा, '' मुझे लगता है कि वह आदमी बिल चेक कर रहा था जैसा कि दुकानों में किया जाता है और गलती से वह मशीन उसके बैग में गिर गई और उसे इसका एहसास नहीं हुआ.जब उसे एहसास हुआ कि उसने वह मशीन उसके बैग में गिरा दी है, तो उसने उससे इसके लिए पूछा और उसने बिना किसी हिचकिचाहट के उसे वापस कर दिया, जैसा कि कोई भी करता है? एक और यूजर ने लिखा, '' वह उसे टैग साफ़-साफ़ दिखा रहा है. मुझे नहीं लगता कि वह यहां चोरी कर रही है, लेकिन यह शर्मनाक लग रहा है, भले ही उसने इसके लिए पैसे दिए हों.

Did Nimrat Kaur accidentally get that thing in her bag??
byu/TheCalm_Wave inBollyBlindsNGossip

यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ही नहीं, निम्रत कौर का इन स्टार्स संग जुड़ा नाम

अभिषेक संग जुड़ा था निम्रत का नाम

बता दें कि निम्रत कौर अपने काम के अलावा बीते साल उन्होंने अभिषेक बच्चन को लेकर सुर्खियां बटोरीं. एक्ट्रेस का नाम अभिषेक बच्चन संग जुड़ा था. रेडिट की एक रिपोर्ट्स के मुताबिक कहा जा रहा था कि निम्रत और अभिषेक एक दूसरे को डेट कर रहे हैं और इसी कारण ऐश्वर्या और जूनियर बच्चन का तलाक हो रहा है. हालांकि यह सिर्फ अफवाहें थी. न तो इन खबरों पर बच्चन परिवार, ऐश्वर्या, अभिषेक किसी ने भी रिएक्ट नहीं किया है. इसके बाद ऐश्वर्या अभिषेक को कई बार साथ देखा गया, जिससे तलाक की अटकलें भी बंद हो गईं. लेकिन इन सभी के कारण निम्रत कौर को फैंस की नफरत और ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Nimrat kaur Stopped By Shopkeeper At Store To Take Out Something From Her Bag Users Said Its Shameful Watch Video
Short Title
Nimrat Kaur ने स्टोर में की चोरी! दुकानदार ने बैग से निकलवाया सामान, Video
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nimrat Kaur
Caption

Nimrat Kaur

Date updated
Date published
Home Title

Nimrat Kaur ने स्टोर में की चोरी! दुकानदार ने बैग से निकलवाया सामान, Video

Word Count
519
Author Type
Author