एक्ट्रेस निम्रत कौर (Nimrat Kaur) हाल ही में फिल्म स्काई फोर्स में नजर आई थीं. इस फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार, वीर पहाड़िया और सारा अली खान दिखाई दी हैं. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है और लोगों ने इसकी जमकर तारीफ की है. इन सभी के बीच हाल ही में निम्रत कौर अपनी हाउस हेल्पर और उनके बच्चों को स्काई फोर्स दिखाने ले गई थीं. जिसकी फोटोज भी एक्ट्रेस ने शेयर की हैं.
दरअसल, निम्रत ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर कुछ फोटोज शेयर की हैं. उन्होंने ये फोटोज शेयर कर अपने स्टाफ को लेकर आभार व्यक्त किया है, जो कि लगभग 10 से 15 सालों से उनके साथ हैं. साथ ही उन्होंने उनके बच्चों को ट्रीट दी. इन फोटोज में वह अपनी हाउस हेल्पर के साथ पोज देते हुए नजर आ रही हैं. फोटोज में हाउस हेल्पर के बच्चे भी नजर आ रहे हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस ने मूवी देखने हुए भी फोटोज शेयर की हैं.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन संग अफेयर की अफवाहों के बीच निम्रत कौर ने दिखाई अपने नए साथी की फोटो, किया पोस्ट
स्काई फोर्स ने कर लिया इतना कलेक्शन
बता दें कि स्काई फोर्स 24 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म में अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया एयरफोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आए हैं. वहीं, निम्रत अक्षय के पत्नी और सारा वीर पहाड़िया की पत्नी के रोल में दिखी हैं. फिल्म में निम्रत ने शानदार परफॉर्मेंस दी है. इसके अलावा कलेक्शन पर नजर डालें तो मूवी ने 14 दिनों में 105 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है.
यह भी पढ़ें- अभिषेक बच्चन ही नहीं, निम्रत कौर का इन स्टार्स संग जुड़ा नाम
निम्रत कौर अपकमिंग फिल्म
काम को लेकर बात करें, तो निम्रत स्काई फोर्स के बाद सेक्शन 84 में नजर आएंगी. इस फिल्म में उनके साथ बॉलीवुड के दिग्गज सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और एक्ट्रेस डायना पेंटी दिखाई देंगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Nimrat Kaur
Nimrat Kaur ने हाउस हेल्पर और उनके बच्चों को दी ट्रीट, दिखाई Sky Force फिल्म