डीएनए हिंदी: अप्रैल के महीने में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) के दो दिनों का इवेंट काफी खास रहा. काफी सारे सेलेब्स एक से बढ़कर एक अंदाज में इस इवेंट में नजर आए. वहीं कई सालों के बाद प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) भी पति निक जोनास (Nick Jonas) के साथ मुंबई आई थीं. उनके साथ बेटी मालती मैरी जोनास (Malti Marie Chopra Jonas) भी पहली बार भारत पहुंची थीं. इस इवेंट की कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुईं. वहीं इस इवेंट में पपराजी भी लाइमलाइट चुरा ले गए. उन्होंने निक जोनस को जीजू से लेकर निकुआ तक कहा. इसपर अब निक ने रिएक्ट किया है.

हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर और सिंगर निक जोनस ने बीते महीने नीता मुकेश कल्चरल सेंटर के उद्घाटन के लिए अपनी हालिया भारत यात्रा के बारे में बात की. साथ ही पपराजी के उन्हें 'निकुआ' कहने और इंडियन खाने के बारे में भी उन्होंने बात की. बीबीसी के साथ इस बातचीत के दौरान निक ने कहा प्रियंका से शादी करने के बाद उन्हें कई नामों से पुकारा जाता है.

इस इवेंट में पपराजी ने निक को कई निक नेम दिए. इसपर बात करते हुए उन्होंने कहा 'बहुत से लोग मुझे जीजू कहते हैं. रेड कार्पेट पर सभी फोटोग्राफर (NMACC) मुझे जीजू कह रहे थे.'  एक फोटोग्राफर के उन्हें 'ऐ निकुआ' कहने पर निक ने कहा, 'हां, मैंने सुना है. वापस भारत जाकर बहुत अच्छा लगा. मैं भारत से प्यार करता हूं. कोविड की वजह से मुझे वहां आए हुए कुछ साल हो गए हैं, तो ये वास्तव में एक मजेदार ट्रिप थी. तो हां, अब मेरे जितने भी फेमस नाम हैं उन्हें सुनकर बहुत अच्छा लगा.'

ये भी पढ़ें: पति Nick Jonas के साथ ऑटो की सवारी पर निकलीं Priyanka Chopra, जमकर दिए पोज, लोगों ने की तारीफ

इस इवेंट में भारतीय ही नहीं बल्कि कई विदेशी सेलेब्स भी शामिल हुए.  इस इवेंट में पहुंचे पपराजी और हॉलीवुड स्टार के बीच कुछ मजेदार पलों के वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हुए. इस वीडियो में निक जोनस को पैप्स 'जीजा जी' कहकर बुलाते नजर आए वहीं कुछ ने उन्हें 'निकवा ऐ निकवा' कहकर बुलाया. उसके बाद बैकग्राउंट में कहते हुए सुना जा सकता है कि 'जीजा जी शर्मा गए.'

ये भी पढ़ें: Priyanka Chopra को रेड ड्रेस में देखकर दीवाने हो गए Nick Jonas, कैमरों के सामने करने लगे Kiss

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nick Jonas called Nickua national jiju India visit paparazzi nmacc inauguration with Priyanka Chopra reacted
Short Title
भारत में 'निकुआ' और 'जीजू' जैसे निक नेम सुनकर निक जोनस ने यूं किया रिएक्ट
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Priyanka Chopra Nick Jonas
Caption

Priyanka Chopra Nick Jonas

Date updated
Date published
Home Title

भारत में 'निकुआ' और 'जीजू' जैसे निक नेम सुनकर निक जोनस ने यूं किया रिएक्ट, बताई अपनी फीलिंग