नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) बॉलीवुड एक्टर और प्लेबैक सिंगर नितिन मुकेश (Nitin Mukesh) के बेटे और सिंगर मुकेश (Mukesh) के पोते हैं. वह बॉलीवुड इंडस्ट्री में तमाम फिल्मों में काम कर चुके हैं. उन्होंने जेल (Jail), 7 खून माफ 7 Khoon Maaf), प्लेयर्स (Players), न्यूयॉर्क (New York) जैसी फिल्मों में काम किया है. हालांकि हाल ही में उन्होंने एक पुराना हैरान करने वाला किस्सा शेयर किया है. दरअसल, एक्टर ने बताया कि उन्हें 4 घंटे के लिए न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर पुलिस ने डिटेन किया था.
मैशेबल इंडिया से बातचीत के दौरान नील नितिन मुकेश ने इस बात का खुलासा किया कि उन्हें न्यूयॉर्क पुलिस ने डिटेन कर लिया था. एक्टर ने बताया कि, '' जब मैं फिल्म न्यूयॉर्क कर रहा था तो मुझे वहां, एयरपोर्ट पर हिरासत में ले लिया गया था. उन्होंने यह मानने से इनकार कर दिया था कि मेरे पास भारतीय पासपोर्ट है और मैं भारतीय हूं. तो ये काफी बड़ी खबर बन गई कि मुझे हिरासत में लिया गया. उन्होंने मुझे जवाब देने या अपनी ओर से कुछ भी कहने नहीं दिया. वे आए और पूछा, '' तुम्हें क्या कहना है? और मैंने बस इतना कहा, '' बस मुझे गूगल करो. तब वो शर्मिंदा हुए कि उन्होंने मुझसे मेरी विरासत, मेरे दादा और मेरे पिता के बारे में सवाल करना शुरू कर दिया.
यह भी पढ़ें- 'फटी शर्ट, टूटा चश्मा' इस एक्टर का हुआ बुरा हाल, तस्वीर देख पहचानना मुश्किल, लोग बोले- Amitabh Bachchan लग रहे
न्यूयॉर्क फिल्म में नजर आए थे ये कलाकार
आईएएनएस की एक रिपोर्ट के मुताबिक नील ने खुलासा किया था कैसे न्यूयॉर्क उनके करियर का एक महत्वपूर्ण मोड़ था. उन्होंने कहा कि उन्हें इसका हिस्सा बनने पर गर्व है और वह इसके लिए आभारी हैं. नील ने कहा, '' कबीर खान के साथ काम करना और जॉन, कटरीना, इरफान जी और बाकी एक्टर्स के साथ एक्टिंग करना एक अमेजिंग अनुभव था. बता दें कि फिल्म न्यूयॉर्क 26 जून 2009 को रिलीज हुई थी. कबीर खान की निर्देशित इस फिल्म में कटरीना कैफ, इरफान खान, नवाजुद्दीन सिद्दीकी और जॉन अब्राहिम जैसे कलाकार नजर आए थे. फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिएक्शन मिला था.
यह भी पढ़ें- Neil Nitin Mukesh ने शेयर की फैट टू फिट जर्नी की तस्वीरें, बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन देखकर दंग रह जाएंगे आप
आखिरी बार इस फिल्म में दिखे थे नील नितिन
काम को लेकर बात करें, वह आखिरी बार 2024 की फिल्म हिसाब बराबर में नजर आए थे. इस फिल्म का निर्देशन अश्विनी धीर ने किया था. फिल्म में आर माधवन, कीर्ति कुल्हारी और रश्मि देसाई दिखाई दी थीं. यह फिल्म एक रेलवे टिकट चेकर की कहानी है, जो कि मामली बैंक लेनदेन में समस्याओं का पता लगाता है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Neil Nitin Mukesh
न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर Neil Nitin Mukesh को पुलिस ने किया था डिटेन, भारतीय होने पर उठाए सवाल