आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि सिंगर्स के परिवार से ताल्लुक रखता है. उनकी पहली फिल्म ने उन्हें पहचान दिलाई, लेकिन उसके बाद की फिल्में असफल रहीं. उन्होंने अपने करियर में सलमान खान, जॉन अब्राहम, प्रभास और प्रियंका चोपड़ा जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है. हालांकि हद से ज्यादा गोरे रंग के कारण उन्होंने इंडस्ट्री में कई रोल खोए हैं. वह कोई और नहीं बल्कि नील नितिन मुकेश (Neil Nitin Mukesh) हैं. 

प्लेबैक सिंगर नितिन मुकेश के बेटे और महान सिंगर मुकेश के पोते नील नितिन मुकेश का नाम लता मंगेशकर ने एस्ट्रोनॉट नील आर्मस्ट्रांग के नाम पर रखा था. बचपन में वे 1988 की फिल्म विजय, 1989 की फिल्म जैसी करनी वैसी भरनी में नजर आ चुके हैं. नील ने एचआर कॉलेज से बैचलर्स की डिग्री हासिल की और किशोर नामित कपूर एक्टिंग इंस्टिट्यूट और अनुपम खेर से एक्टिंग सीखी. इसके बाद उन्होंने अपने दादा के सपने को पूरा करने के लिए एक्टिंग की जर्नी की शुरुआत की.

Neil Nitin Mukesh

यह भी पढ़ें- न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर Neil Nitin Mukesh को पुलिस ने किया था डिटेन, भारतीय होने पर उठाए सवाल

इन फिल्मों में काम कर चुके हैं नील

नील ने 2007 में श्रीराम राघवन की थ्रिलर जॉनी गद्दार से अपने करियर की शुरुआत की, जिसमें उन्हें काफी तारीफें मिली और उन्हें इसके लिए बेस्ट मेल एक्टर डेब्यू फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला. इसके बाद वह 2009 की फिल्म न्यूयॉर्क में नजर आए, जो कि कबीर खान के निर्देशन में बनी. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. इसके बाद नील मधुर भंडारकर की फिल्म जेल में नजर आए, जिसने एक बड़ा विवाद खड़ा किया था, लेकिन इस मूवी को काफी सराहा गया. दरअसल, जेल फिल्म के लिए नील ने एक न्यूड सीन किया था, जिसके बारे में उनके परिवार को चिंता थी, लेकिन नील को भंडारकर के नजरिए और क्रू के काम पर भरोसा था. 

Neil Nitin Mukesh

यह भी पढ़ें- 'फटी शर्ट, टूटा चश्मा' इस एक्टर का हुआ बुरा हाल, तस्वीर देख पहचानना मुश्किल, लोग बोले-Amitabh Bachchan लग रहे

गोरे रंग के चलते नील संग हुआ भेदभाव

हाल ही में नील ने अपने गोरे रंग के कारण इंडस्ट्री में रेसिज्म का सामना करने के बारे में बात की. उन्होंने खुलासा किया कि फिल्म निर्माताओं को लगता है कि वह आम आदमी की तरह नहीं दिखते हैं और इसलिए उन्हें रोल नहीं मिलते हैं. उन्होंने बताया कि सैफ अली खान और ऋतिक रोशन जैसे एक्टर्स जिनका रंग भी गोरा है, उन्हें अलग अलग तरह के किरदार करने का मौका मिला है, जिनमें ब्राइनफेसिंग वाले की कई जरूरत होती थी.

Neil Nitin Mukesh

इसके साथ ही नील ने ये भी कहा कि एडवांस टेक्नॉलॉजी और मेकअप के जरिए किसी भी एक्टर का अपीयरेंस बदला जा सकता है और उन्होंने फिल्म निर्माताओं से उनकी एक्टिंग पर ध्यान देने और मौका देने की रिक्वेस्ट की. अपनी निराशा और नाराजगी जाहिर करते हुए उन्होंने कहा कि उन्होंने जॉनी गद्दार जैसी फिल्में की है और यह साबित किया है कि वह बाकियों की तरह समान अवसरों के हकदार है. पांच साल के गैप के बाद उन्होंने आर माधवन और कीर्ति कुल्हारी के साथ एक्शन कॉमेडी फिल्म हिसाब बराबर के साथ वापसी की. 

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Neil Nitin Mukesh Named By lata Mangeshkar Worked As Child Artist Also Faced racism Due To His Fair Complexion Shot Nude Scene For Film
Short Title
लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम, गोरे रंग के चलते हुआ भेदभाव, फिल्म के लिए
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neil Nitin Mukesh
Caption

Neil Nitin Mukesh

Date updated
Date published
Home Title

लता मंगेशकर ने रखा था इस एक्टर का नाम, गोरे रंग के चलते हुआ भेदभाव, फिल्म के लिए किया था न्यूड सीन शूट

Word Count
541
Author Type
Author