बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कयासों के लंबे दौर के बाद फाइनली राजनीति ज्वाइन कर ली है. वो हिमाचल प्रदेश के मंडी से बीजेपी उम्मीदवार बनाई गई हैं. वहीं, कंगना के बाद अब लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Election) से पहले बॉलीवुड की एक और एक्ट्रेस की राजनीति में एंट्री की खबरें तेज हो रही हैं. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं बल्कि कांग्रेस एमएलए (MLA) अजीत शर्मा (Ajit Sharma Daughter) की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने इस पर अभी तक कोई रिएक्शन नहीं दिया है लेकिन उनके विधायक पिता ने बेटे के चुनाव लड़ने की खबरों पर चुप्पी तोड़ी है.
कांग्रेस MLA अजीत शर्मा की बेटी नेहा शर्मा हैं, जो 'क्रूक' और 'यंगिस्तान' जैसी फिल्मों के लिए पहचानी जाती हैं. उन्होंने कई फिल्मों में शानदार काम किया है लेकिन वो अभी भी अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रही हैं. अब एक्ट्रेस पिता के नक्शेकदम पर चलते हुए राजनीति में करियर बना सकती हैं. काफी समय से नेहा शर्मा के राजनीति में उतरने की अफवाहें उड़ रही थीं. एक्ट्रेस ने अभी तक इस पर चुप्पी साधे रखती है लेकिन अब जाकर इस पर अजीत शर्मा ने लोकसभा चुनाव से पहले बेटे के राजनीति में आने की खबरों पर रिएक्शन दे दिया है.
ये भी पढ़ें- राजनीति में उतरीं Kangana Ranaut, BJP की लिस्ट में आया नाम, इस जगह से लड़ेंगी Lok Sabha चुनाव
खबरें ऐसी हैं कि नेहा शर्मा बिहार के भागलपुर से चुनाव लड़ सकती हैं. इन खबरों पर रिएक्शन देते हुए उनके MLA पापा ने कहा कि अगर कांग्रेस पार्टी को भागलपुर सीट गठबंधन में मिलती है तो वो चाहेंगे कि उनकी बेटी यहां से चुनावी मैदाव में आए. अजीत का कहना है कि पार्टी चाहती है कि वो ही यहां से चुनाव लड़ें क्योंकि वो पहले से ही विधायक हैं. बात करें नेहा शर्मा की तो वो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और उनके बोल्ड फोटोशूट भी चर्चाओं में रहते हैं.
DNA हिंदी अब APP में आ चुका है. एप को अपने फोन पर लोड करने के लिए यहां क्लिक करें.
देश-दुनिया की Latest News, ख़बरों के पीछे का सच, जानकारी और अलग नज़रिया. अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और वॉट्सऐप पर.
- Log in to post comments
Kangana Ranaut के बाद अब MLA की ये एक्ट्रेस बेटी लेंगी राजनीति में एंट्री? यहां से लड़ेंगी चुनाव