डीएनए हिंदी: Neetu Chandra: बॉलीवुड अभिनेत्री नीतू चंद्रा कभी अपनी शानदार परफॉर्मेंस के लिए जानीं जाती थी. उन्होंने प्रियदर्शन की फिल्म गरम मसाला (2005) के साथ अपनी शुरुआत बॉलीवुड में की थी, वह ट्रैफिक सिग्नल (2006), 13 बी जैसी अन्य फिल्मों का हिस्सा भी रहीं. उन्होंने कई मशहूर निर्देशकों के साथ काम किया. हालांकि 2010 के बाद नीतू किसी बड़े प्रोजेक्ट में नजर नहीं आईं और धीरे-धीरे वो कमर्शियल सिनेमा से गायब हो गईं. मगर बीते कुछ दिनों से नीतू चंद्रा लाइमलाइट में हैं. नीतू हाल के दिनों में दिए अपने बयानों की वजह से सुर्खियों में हैं.

हाल ही में एक इंटरव्यू में नीतू ने अपनी तुलना सुशांत सिंह राजपूत से की और पूछा कि एक कलाकार को मरने के बाद इतनी पहचान क्यों मिलती है. उन्होंने इंटरव्यू में कहा, "क्या मुझे खुद को मौत के घाट उतार देना चाहिए? क्या लोगों के जाने के बाद ही उनके काम को सराहा जाता है? जो सुशांत सिंह राजपूत ने कदम उठाया..बहुत लोगों को ऐसा ख्याल आता है."

ये भी पढ़ें - Sushant Singh Rajput की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती को हो सकती है 20 साल की जेल!

इस बारे में जब उनसे आगे पूछा गया कि उनके मन में  इस तरह के ख्याल क्यों आते हैं? इस पर नीतू ने कहा, "हां ऐसा होता है. मेरी कहानी एक सफल अभिनेत्री की असफलता की कहानी है. 13 राष्ट्रीय पुरस्कार विजेताओं के साथ काम करने के बाद, आज मेरे पास कोई काम नहीं है,"

नीतू ने आगे अपनी जिंदगी की एक और दिल दहला देने वाली घटना का खुलासा किया, जहां उन्हें एक बिजनेसमैन ने एक महीने के लिए पत्नी बनने की पेशकश की थी.

ये भी पढ़ें - Rhea Chakraborty पर इधर मंडरा रहा है भारी सजा का खतरा, उधर पपराजी से मुस्कुराते हुए मिलीं एक्ट्रेस | PICS

नीतू ने आगे खुलासा किया कि उनके पास पीआर करने के लिए पैसे नहीं हैं, और कभी-कभी वह असहाय महसूस करती है. अपार्टमेंट अभिनेत्री ने यह भी कहा कि कैसे एक मशहूर कास्टिंग डायरेक्टर ने उन्हें काम देने से मना कर दिया. नीतू ने कहा, "एक कास्टिंग डायरेक्टर, काफ़ी बड़ा नाम है... लेकिन मैं नाम नहीं बोलना चाहती. ऑडिशन के टाइम पर ही, एक घंटे के अंदर उन्होंने बोला.. 'आई एम रियली सॉरी नीतू, इस सिचुएशन में काम नहीं हो पा रहा है.' मैंने उनसे पूछा आपने सचमुच मेरा ऑडिशन लिया, मुझे रिजेक्ट करने के लिए... तकी मेरी कॉन्फिडेंस टूट जाए.”

नीतू को आखिरी बार नेवर बैक डाउन: रिवोल्ट में हॉलीवुड में डेब्यू करते हुए देखा गया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों (Latest News) पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में (Hindi News) पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Url Title
Neetu Chandra reveals to having suicidal thoughts said 25 lakhs were offered for becoming wife
Short Title
Neetu Chandra को 1 महीने की पत्नी बनने के लिए इस शख्स ने दिया था ऑफर
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Neetu Chandra
Caption

Neetu Chandra

Date updated
Date published
Home Title

Neetu Chandra को 1 महीने की पत्नी बनने के लिए इस शख्स ने दिया था ऑफर, बोला - इतने पैसे दूंगा