डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज एक जाने माने कलाकार हैं. सालों से वो अपनी एक्टिंग से लोगों को एंटरटेन कर रहे हैं. हालांकि उनका ये सफर आसान नहीं था. नवाज ने अपने स्ट्रगल के दिनों (Nawazuddin Siddiqui struggling days) में काफी मुश्किलों का सामना किया था. इसके बारे में कई बार चौंकाने वाले खुलासे कर चुके हैं. एक बार फिर एक्टर ने अपने साथ सालों पहले हुई बदसलूकी के बारे में शेयर किया है. उन्होंने बताया कि फिल्म के सेट पर उनके साथ किय तरह का व्यव्हार होता था. 

नवाज ने पर्दे पर हीरो से लेकर विलेन तक के रोल निभाए हैं. इसी कारण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वो सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. इसी बीच एक्टर ने एक चौंकाने वाली बात कही है. उन्होंने खुलासा किया कि अपने शुरुआती दिनों में उन्हें काफी बार बदसलूकी का सामना करना पड़ा. बीबीसी हिंदी के साथ हाल ही में एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए जिसने सभी को हैरान कर दिया है.

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने उस समय को याद किया जब उन्हें फिल्म के सेट पर दुर्व्यवहार का सामना करना पड़ा था. उन्होंने कहा कि वो शूटिंग सेट पर जब स्पॉट बॉय से पानी मांगते थे तो वो उन्हें पूरी तरह से नजरअंदाज कर देते थे.

ये भी पढ़ें: मिस्ट्री मैन संग नजर आईं Nawazuddin Siddiqui की पत्नी Aaliya Siddiqui, वीडियो देख लोग बोले- इसलिए किया नाटक

नवाज ने कहा, 'कई फिल्मों के सेट पर कलाकार अलग अलग खाना खाते थे. जूनियर कलाकार अलग से खाते हैं, सपोर्टिंग कलाकारों की अपनी जगह होती है और लीड एक्टर्स भी अलग खाते हैं. कुछ प्रोडक्शंस ऐसे हैं जहां सब साथ खाते हैं इसमें यश राज फिल्म्स शामिल है लेकिन बहुत सारे प्रोडक्शन हाउस डिवीजन बनाते हैं. मैं अक्सर वहां खाने की कोशिश करता था जहां लीड खा रहे होते थे, लेकिन मुझे कॉलर पकड़कर खींच लिया जाता था. मुझे गुस्सा आता था. मुझे लगता था कि एक्टर्स को ज्यादा सम्मान दिया जाना चाहिए.'

ये भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui के साथ बड़े बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं फिल्ममेकर्स? एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी को हाल ही में फिल्म जोगीरा सारा रा रा में देखा गया. इस फिल्म में उनके साथ नेहा शर्मा, संजय मिश्रा, महाअक्षय चक्रवर्ती नजर आए. हालांकि ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nawazuddin Siddiqui struggling days suffered misbehavior got dragged by the collar for eating food at film set
Short Title
सेट पर नवाज के साथ होती थी बदसलूकी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nawazuddin Siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दीकी
Caption

Nawazuddin Siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दीकी

Date updated
Date published
Home Title

Nawazuddin Siddiqui: सेट पर नवाज के साथ होती थी बदसलूकी, बोले 'मुझे कॉलर पकड़कर खींच लिया जाता'