डीएनए हिंदी: बॉलीवुड एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. वो सालों से अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बना रहे हैं. नवाज ने पर्दे पर हीरो से लेकर विलेन तक (Nawazuddin Siddiqui films) के रोल निभाए हैं. इसी कारण हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में वो सबसे टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं. इसी बीच एक्टर ने एक चौंकाने वाली बात कही है. नवाज ने कहा है कि उन्हें लगता है कि उनको कभी भी बड़े बजट की फिल्मों का मौका नहीं दिया गया. 

दरअसल हाल ही में एक इंटरव्यू में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कहा है कि उन्हें कभी किसी बड़े बजट वाली फिल्म में काम करने का मौका नहीं मिला. उन्होंने ये बात ना केवल अपने लिए की बल्कि इरफान खान और मनोज बाजपेयी जैसे दिग्गज एक्टर्स को लेकर भी उन्होंने ऐसा ही कहा है. एक्टर का कहना कि औसत दर्जे के एक्टर्स को मौके मिल रहे हैं क्योंकि उनके पास इंडस्ट्री में पैसे वाले और पावरफुल दोस्त हैं. 

जूम एंटरटेनमेंट के साथ बातचीत में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने ये बात कही है. उन्होंने कहा 'आज औसत दर्जे के एक्टर्स को तवज्जो मिल रही है क्योंकि उनके पास पैसा है और शक्तिशाली दोस्त हैं जो उनका प्रमोशन करते हैं और उनके लिए अवसर पैदा करते हैं. हम उनके खिलाफ नहीं बोल सकते हैं.'

ये भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui छोड़ देंगे फिल्में? एक्टर का ये शॉकिंग फैसला सुनकर निराश हो जाएंगे फैंस

उन्होंने आगे कहा कि आज भले ही लोग उन्हें महान एक्टर कहते हैं, लेकिन किसी ने कभी उन पर 50 करोड़ रुपये का निवेश तक नहीं किया. उन्होंने कहा, 'इरफान खान हों या मनोज बाजपेयी, किसी के साथ बड़ी फिल्म नहीं बनाई गई. जब वही एक्टर मरते हैं, तो लोग उन्हें अब तक का सबसे महान एक्टर कहते हैं. जब वे जीवित होते हैं तो वे उन्हें सम्मान नहीं देते जिसके वो हकदार होते हैं.'

ये भी पढ़ें: Nawazuddin Siddiqui: द केरल स्टोरी के बैन वाले बयान पर आग बबूला हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी, बोले- झूठी खबरें मत फैलाओ

नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी हाल ही में अपनी फिल्म जोगीरा सारा रा रा को लेकर चर्चा में हैं. इस फिल्म में उनके साथ नेहा शर्मा, संजय मिश्रा, महाअक्षय चक्रवर्ती नजर आए.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Nawazuddin Siddiqui says nobody made big-budget film with him manoj bajpayee irrfan khan
Short Title
Nawazuddin Siddiqui के साथ बड़े बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं फिल्ममेकर्स?
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Nawazuddin Siddiqui
Caption

Nawazuddin Siddiqui नवाजुद्दीन सिद्दीकी 

Date updated
Date published
Home Title

Nawazuddin Siddiqui के साथ बड़े बजट की फिल्म नहीं बनाना चाहते हैं फिल्ममेकर्स? एक्टर ने किया बड़ा खुलासा