डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) हमेशा अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. उन्होंने फिर एक बार कुछ ऐसा कह दिया जिसने नए विवाद को जन्म दे दिया है. एक्टर ने मुस्लिम समाज (Naseeruddin Shah on muslim community) को लेकर तो कहा ही है साथ ही बीते दिनों रिलीज हुई फिल्म द केरल स्टोरी (The Kerala Story) को लेकर भी कहा है कि ये फिल्म सिर्फ एक प्रोपोगेंडा है. आपको बताते हैं उन्होंने एक इंटरव्यू में क्या कुछ कहा है.
नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक इंटरव्यू में कहा कि मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत लोगों के दिमाग में 'चतुराई' से भरी जा रही है. उन्होंने कहा कि यह 'फैशनेबल' हो गया है और इसे चिंताजनक समय कहा है. इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए एक्टर ने कहा, 'बेशक, ये चिंताजनक समय है.' उन्होंने आगे कहा कि पढ़े-लिखे लोगों में भी मुसलमानों से नफरत करना आजकल फैशन बन गया है.
एक्टर ने कहा 'सत्ताधारी दल ने बहुत चतुराई से लोगों के जहन में ये सब डाला है. हम धर्मनिरपेक्ष इस, लोकतंत्र की बात करते हैं, तो आप हर चीज में धर्म का परिचय क्यों दे रहे हैं?' उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग उन नेताओं के लिए मूक दर्शक बना हुआ है जो वोट पाने के लिए धर्म का इस्तेमाल कर रहे हैं. उनका मानना है कि अगर कोई मुस्लिम नेता 'अल्लाहु अकबर' कहकर वोट मांगता तो 'पूरी तबाही' होती.
हालांकि ये पहली बार नहीं है जब एक्टर ने विवादित बोल बोले हों. वो पहले भी कई बार सरकार को लेकर काफी कुछ कह चुके हैं जिसने विवाद खड़ा कर दिया था.
ये भी पढ़ें: Prophet Muhammad मामले पर भड़के Naseeruddin Shah, बोले- PM Modi इन लोगों को समझाएं
नसीरुद्दीन शाह को आखिरी बार ताज: डिवाइडेड बाय ब्लड में देखा गया था. वो इस सीरीज में अकबर की भूमिका में नजर आए थे. इसमें धर्मेंद्र, आशिम गुलाटी, संध्या मृदुल और अदिति राव हैदरी लीड रोल में हैं. Zee5 में शो का दूसरा सीजन भी आ गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Naseeruddin Shah का बड़ा बयान, बोले 'मुसलमानों से नफरत करना बन गया है फैशन'