डीएनए हिंदी: इन दिनों देश भर में जिस तरह साउथ सिनेमा का क्रेज बढ़ रहा है. उसी तरह एक अनिमे सीरीज (Anime Series) को लेकर भी लोग दीवाने हुए जा रहे हैं. हम बार कर रहे हैं जापानी अनिमे नारुतो (Naruto Series) के बारे में. दिलचस्प बात ये भी है कि इस सीरीज के फैन सिर्फ बच्चे ही नहीं हैं बल्कि हर उम्र के दर्शक हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी इस अनिमे किरदार की बड़ी फैन हैं जिसके बारे में वो अपने कई सोशल मीडिया पोस्ट में बात कर चुकी हैं. नारुतो की कहानी और इसके किरदार की पॉप्युलैरिटी के बारे में जान कर आप भी शायद इस सीरीज के फैन हो जाएं.
नारुतो एक जापानी मांगा सीरीज है जिसे Masashi Kishimoto लिखा और चित्रित किया है. Naruto Uzumaki की कहानी एक यंग निंजा (Ninja) के तौर पर शुरू हुई थी जिसका सपना था कि वो अपने गांव का लीडर बने. ये कहानी दो हिस्सों में सुनाई गई थी पहले पार्ट में नारुतो के प्री-टीन एज का किस्सा है और दूसरे में उसके टीन एज की कहानी दिखाई गई है.
ये भी पढ़ें- Disha Patani के लेटेस्ट फोटो देख उड़े फैंस के होश, तारीफ में कही ये बात
नारोतो को पहली बार 1999 से 2014 तक एक जापानी मैग्जीन में सीरियलाइज किया गया था. इसके बाद इस सीरीज को टीवी पर 2002 से 2007 तत सीरीज में दिखाया गया था. इसकी टीवी सीजी में 220 एपिसोड थे. इसका अंग्रेजी डब वर्जन Disney XD पर प्रसारित किया गया था जो 2009 से 2011 तक चला था. वहीं, अब सीरीज को नेटफ्लिक्स पर भी देखा जा सकता है. इसके अलावा मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो सिरीज को सोनी टीवी पर भी प्रसारित किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- Disha Patani को छोड़ अब South की इस हसीना को डेट कर रहे हैं Tiger Shroff? हैरान कर देंगी बोल्ड Photos
अब ये सीरीज सोनी येय चैनल पर हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और बंगाली भाषाओं में रिलीज हो रही है. इस सीरीज को सोनी टीवी पर 15 अगस्त से प्रसारित किया जा रहा है. दिलचस्प बात ये भी है कि इस सीरीज की फैन दिशा पाटनी भी हैं. वो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कई बार पोस्ट करते हुए खुद को 'नारुतो फैन' कहती दिखाई दे चुकी हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कौन है Naruto जिसकी Disha Patani हैं फैन? ये कहानी सुनकर आप भी हो जाएंगे दीवाने