डीएनए हिंदी: 1 जनवरी 1951 को रायगढ़ जिले में जन्में विश्वनाथ पाटेकर को ये दुनिया नाना पाटेकर (Nana Patekar) के नाम से जानती है. नाना पाटेकर का नाम फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्री स्टार्स की लिस्ट में शुमार है. उन्होंने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में शानदार काम किया है और इसके लिए उन्हें पद्मश्री से सम्मानित भी किया जा चुका है. हालांकि, पर्दे की दुनिया से अलग एक्टर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में बने रहते हैं. आज उनके 72वें जन्मदिन के मौके पर आइए जानते हैं उनके जीवन से जुड़े कुछ खास किस्सों के बारे में-
करीबी ने धोखे से छीन लिया सबकुछ
नाना पाटेकर का जन्म एक ठीक-ठाक आर्थिक स्थिति वाले परिवार में हुआ था. उनके पिता का टेक्सटाइल पेंटिंग का एक छोटा सा बिजनेस हुआ करता था लेकिन फिर एक दिन पिता के एक करीबी ने धोखा देकर उनकी प्रॉपर्टी समेत उनका सबकुछ अपने नाम कर लिया. इस घटना के बाद एक्टर का परिवार सड़क पर आ गया था. आलम यह रहा है कि महज 13 साल की उम्र में ही नाना पाटेकर को काम अपने हाथ में लेना पड़ा. वे हर रोज चूनाभट्टी में फिल्मों के पोस्टर पेंट करने के लिए 8 किलोमीटर पैदल आते-जाते थे और इसके बदले उन्हें 35 रुपये महीने सैलरी मिला करती थी.
यह भी पढ़ें- Adnan Sami: भारतीय नागरिकता के लिए सिंगर को 18 सालों तक करनी पड़ी थी मशक्कत, किया बड़ा खुलासा
इसके अलावा एक्टर सड़कों पर जेब्रा क्रॉसिंग तक पेंट किया करते थे. इधर, पिता से उनकी ये हालत देखी नहीं गई. एक इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर ने अपने पिता को लेकर कहा था कि वे हमें बुरी हालत में देखकर खुद को खूब कोसा करते थे. वे अंदर ही अंदर से टूट चूके थे. आखिर में उन्हें हार्ट अटैक आया और जब नाना 28 के थे, तब उनके पिता का निधन हो गया.
उन दिनों का असर ऐसा है कि एक्टर आज तक मिठाई का एक निवाला गले से नीचे नहीं उतारते हैं. एक इंटरव्यू के दौरान नाना पाटेकर ने बताया था कि उन्हें मिठाई बेहद पसंद थी लेकिन उस समय रोटी ही मिल जाती, उतना ही काफी होता था. गरीबी ने इस कदर तोड़ दिया था कि एक वक्त का खाना मिलना भी मुश्किल था फिर मिठाई कहां से लाते. ऐसे में उन्होंने मिठा खाना ही छोड़ दिया. एक्टर कहते हैं कि मिठाई उनके लिए वो सोना है, जिसे वो नहीं खाएंगे.
हालांकि, वो कहते हैं ना कि जब मेहनत और किस्मत एक साथ मिलती हैं तो सफलता कदम चूमने से पीछे नहीं हटती. नाना की किस्मत भी कुछ इसी तरह पलटी और साल 1978 में फिल्म 'गमन' से डेब्यू करने के बाद उन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.
यह भी पढ़ें- Kartik Aaryan के लिए साल 2022 रहा काफी स्पेशल, आखिरी दिन एक्टर ने शेयर किया खास पोस्ट
नेपाली ब्यूटी से प्यार और फिर जुदाई
नाना पाटेकर ने अपनी लाइफ में एक से बढ़कर फिल्मों में काम किया है इन्हीं में से एक फिल्म थी 'अग्निसाक्षी'. इस फिल्म के साथ भी एक्टर का एक अलग किस्सा जुड़ा. दरअसल, अग्निसाक्षी में काम करने से पहले फिल्म 'खामोशी: द म्यूजिकल'की शूटिंग के दौरान नाना पाटेकर की लाइफ ने एक अलग ही मोड़ ले लिया था. साल 1996 में रिलीज हुई इस फिल्म में नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला (Manisha Koirala) ने बाप-बेटी का रोल निभाया था. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इस फिल्म में काम करने के दौरान नाना और मनीषा एक-दूसरे को दिल दे बैठे थे.
इसके बाद आई नाना और मनीषा की एक अन्य फिल्म अग्निसाक्षी. कहा जाता है कि इस फिल्म के रिलीज होने तक दोनों कलाकारों के प्यार के किस्से पूरी इंडस्ट्री तक फैल चुके थे. इसके अलावा बताया जाता है कि नाना अक्सर मनीषा के घर के बाहर स्पॉट हो जाया करते थे. हालांकि, फिर दोनों का ये रिश्ता जल्द ही खत्म भी हो गया.
इसके पीछे वजह थी एक्टर का शादीशुदा होना. दरअसल, जिस समय दोनों के बीच अफेयर की खबरें सामने आईं, उस वक्त नाना पाटेकर पहले से ही शादीशुदा थे. इधर, कहा जाता है कि मनीषा भी उनपर शादी का दवाब बना रही थीं लेकिन नाना अपनी पत्नी से तलाक नहीं लेना चाहते थे. ऐसे में दोनों के बीच प्यार का ये रिश्ता टकरार में बदल गया और आखिरकार नाना पाटेकर और मनीषा कोइराला की राहें जुदा हो गईं.
यह भी पढ़ें- Happy New Year 2023: बॉलीवुड के ये सेलेब्स देते हैं धमाकेदार New Year Party, ग्लैमर से होती है नई शुरुआत
2023 में करेंगे बड़ा धमाका
बात अगर आज कि करें तो एक्टर ने नए साल (Happy New Year 2023) के साथ-साथ फैंस को एक धमाकेदार न्यूज दे दी है. नाना लंबे ब्रेक के बाद एक बार फिर फिल्मों में बतौर नायक नजर आने वाले हैं. 2023 में वे विवेक अग्निहोत्री की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'द वैक्सीन वार' में बतौर लीड दिखाई देंगे.
बॉलीवुड हंगामा के अनुसार, द वैक्सीन वार में नाना पाटेकर का किरदार बहुत ही खूबसूरती से लिखा गया है. इतना ही नहीं, नाना ने फिल्म की शूटिंग भी शुरू कर दी है. ऐसे में अब फैंस बेसबरी से अपने चहेते कलाकार के एक बार फिर पर्दे पर छा जाने का इंतजार कर रहे हैं. इसके अलावा इस साल एक्टर दो और फिल्मों में बतौर लीड़ नजर आने वाले हैं.
जी हां, 'द वैक्सीन वार' के बाद नाना पाटेकर निर्देशक अनंत नारायन महादेवन की फिल्म 'द कनफैशन' में दिखाई देंगे. इनके अलावा वह गुजराती ब्लॉकबस्टर फिल्म 'छाल जीवी लिये' (2019) के मराठी रीमेक की भी शूटिंग कर चुके हैं. इन सब के अलावा एक्टर निर्देशक प्रकाश झा की नई वेबसीरीज लाल बत्ती से ओटीटी डेब्यू भी करने जा रहे हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Nana Patekar Birthday: जब बाप का रोल निभाते-निभाते इस खूबसूरत एक्ट्रेस को दिल दे बैठे थे नाना पाटेकर, ऐसे टूटा था रिश्ता