डीएनए हिंदी: बॉलीवुड के मशहूर संगीतकार उस्ताद राशिद खान का निधन हो गया है. वो 55 की उम्र में इस दुनिया को छोड़कर चले गए हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राशिद खान प्रोस्टेट कैंसर से जूझ रहे थे. तबीयत बिगड़ने पर उन्हें कोलकाता के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां पर वो वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सपोर्ट पर थे. बताया जा रहा है कि 9 जनवरी 2024 को उन्होंने अस्पताल में आखिरी सांस ली. राशिद खान के निधन की खबर पूरी फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा सदमा बनकर आई है. कई फैंस और सेलेब्रिटीज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए शोक जाहिर किया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उस्ताद राशिद खान की हालत काफी दिनों से खराब चल रही थी. पिछले महीने सेरेब्रल अटैक के बाद शुरुआत में उन्हें टाटा मेमोरियल कैंसर अस्पताल में इलाज कराया और फिर कोलकाता के एक हॉस्पिटल में शिफ्ट किया गया. यहां पर हालात बिगड़ने की वजह से उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखा गया था. बताया जा रहा था कि कुछ समय पहले तक लग रहा था कि राशिद खान की तबीयत सुधर रही है लेकिन मंगलवार को दोपहर, करीब 3:45 बजे राशिद खान का निधन हो गया था. ये भी पढ़ें- गाते-गाते हुई थी सिंगर की मौत, इन गानों के जरिए हमेशा लोगों के दिलों में रहेंगे जिंदा
राशिद खान के निधन पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पोस्ट शेयर कर दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा कि 'ये संगीत जगत के साथ-साथ पूरे देश के लिए बड़ा नुकसान है. मैं बहुत दुखी हूं. मैं यकीन ही नहीं कर पा रही हूं कि राशिद खान अब नहीं रहे'. बता दें कि उस्ताद रामपुर-सहसवान घराने के गायक थे. उन्होंने 'जब वी मेट' में 'आओगे जब तुम साजना', फिल्म 'माय नेम इज खान' का 'अल्लाह ही रहम', फिल्म 'शादी में जरूर आना' का 'तू बनजा गली बनारस की' समेत कई मशहूर गानों को आवाज दी थी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, संगीत सम्राट उस्ताद राशिद खान का कैंसर से निधन