90 के दशक का टीवी शो शक्तिमान (Shaktimaan) आज भी दर्शकों के बीच काफी पॉपुलर है. 90 के दशक के बच्चे इस सुपरहीरो शो के दीवाने हुआ करते थे. शो में मुकेश खन्ना (Mukesh Khanna) हम रोल में नजर आए थे और उन्होंने अपने किरदार से लोगों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी थी. वहीं, मुकेश खन्ना अपने बेबाक अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अक्सर ही वह हर बात को खुलकर बोलना पसंद करते हैं. कुछ वक्त पहले उन्होंने शक्तिमान के रोल के लिए किसी भी बॉलीवुड एक्टर को कास्ट करने से इनकार किया था. खबरें आईं थी कि एक्टर रणवीर सिंह (Ranveer Singh) शक्तिमान का किरदार निभा सकते हैं, लेकिन मुकेश खन्ना ने इससे साफ मना कर दिया था. वहीं, अब उन्होंने पहली बार बताया है कि वह किस एक्टर को शक्तिमान के रोल में देखना चाहते हैं. 

दरअसल, 5 दिसंबर को रिलीज अल्लू अर्जुन स्टारर फिल्म पुष्पा 2 मुकेश खन्ना ने देखी. जिसे देखने के बाद उन्हें अल्लू अर्जुन का स्टाइल काफी पसंद आया. जिससे उन्हें लगता है कि अल्लू अर्जुन शक्तिमान के स्टाइल को पर्दे पर अच्छी तरह कर सकते हैं. हालांकि एक्टर ने इसपर कोई कंफर्मेशन नहीं दिया है. लेकिन मुकेश ने अपने यूट्यूब चैनल पर जो वीडियो अपलोड किया है, उसमें वह सुझाव देते हुए नजर आ रहे हैं कि अल्लू अर्जुन सुपरहीरो के रोल में अच्छे लगेंगे और वो एक अच्छा ऑप्शन हैं.

यह भी पढ़ें- 19 साल बाद छोटे पर्दे पर फिर आ रहा Shaktiman, Mukesh Khanna को देख खुशी से झूम उठे 90s किड्स

अल्लू अर्जुन है शक्तिमान के लिए परफेक्ट

मुकेश ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए ये भी समझाया कि अल्लू अर्जुन कैसे शक्तिमान की भूमिका के लिए परफेक्ट हैं. उन्होंने कहा कि उनकी शक्ल और कद काफी अच्छा है, लेकिन पुष्पा के मेकर्स ने उन्हें विलेन बना दिया है. हालांकि वो शक्तिमान के रोल के लिए एकदम सही बैठेंगे.

यह भी पढ़ें- Shaktimaan बनने वाले हैं ये मशहूर स्टार! Mukesh Khanna की तरह क्या फैंस को बना पाएंगे अपना कायल?

मुकेश खन्ना को नहीं पसंद रणवीर सिंह

आपको बता दें कि जब बीते दिनों रणवीर सिंह को शक्तिमान बनाने की खबरें सामने आईं थी, तब मुकेश खन्ना ने इस पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि, '' एक एक्टर हर तरह का रोल नहीं कर सकता है. वो एक अच्छे एक्टर हैं, लेकिन मैं उनके चेहरे से संतुष्ट नहीं हूं. 

मुकेश खन्ना ने राइट्स पर कही ये बात

वहीं, शो के राइट्स को लेकर भी मुकेश खन्ना ने बात की. उन्होंने कहा कि, '' आदित्य चोपड़ा के ग्रुप्स ने मुझे कॉन्टेक्ट किया था. उन्होंने मुझसे कहा था कि क्या मैं उन्हें शक्तिमान के राइट्स दे सकता हूं. लेकिन मैंने मना कर दिया था. मैंने उन्हें कहा था कि, '' आदित्य से कहो, चाहे वो कोई भी हो, अगर तुम इसे बनाना चाहते हो, तो मेरे साथ बनाओ. मैं उन्हें डिस्को ड्रामा बनाने के लिए राइट्स नहीं दे सकता.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mukesh Khanna Says Pushpa 2 Fame Allu Arjun Would Be Perfect For Shaktimaan
Short Title
Allu Arjun बनेंगे Shaktimaan! मुकेश खन्ना को पसंद आया Pushpa 2 में पुष्पाराज का
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Pushpa 2, Mukesh Khanna Shaktimaan
Caption

Pushpa 2, Mukesh Khanna Shaktimaan

Date updated
Date published
Home Title

Allu Arjun बनेंगे Shaktimaan! मुकेश खन्ना को पसंद आया Pushpa 2 में पुष्पाराज का अंदाज
 

Word Count
515
Author Type
Author