बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) ने बीते दिन यानी 27 दिसंबर को अपना 59वां बर्थडे सेलिब्रेट किया. इस खास मौके पर उनके तमाम चाहने वालों और सेलेब्स ने एक्टर को बर्थडे विश किया है. वहीं, अंबानी फैमिली ने सलमान खान का बर्थडे सबसे खास तरीके से सेलिब्रेट किया. जामनगर में मुकेश और नीता अंबानी ने एक पार्टी होस्ट की थी जिसमें सुपरस्टार के परिवार वाले और खास दोस्त शामिल हुए. इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.
सलमान खान के परिवार वाले और करीबी लोग अंबानी की पार्टी में शामिल होने के लिए जामनगर पहुंचे. सलमान खान के भाई और एक्टर सोहेल खान ने एक वीडियो पोस्ट किया, साथ ही एक फोटो भी शेयर की. भाईजान के बर्थडे की इनसाइड फोटोज भी लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. ट्विटर पर इस सेलिब्रेशन के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं. लोग इसे खूब शेयर कर रहे हैं.
LATEST: Megastar Salman Khan's Birthday Celebration at Ambani House in Jamnagar.
— Tiger_x ..KABIR. ..👿🔥 (@KabirSh33816130) December 28, 2024
Most loved Star for a reason!#SalmanKhan #Sikandar pic.twitter.com/cpx6OXN0xq
अंबानी परिवार की इस खास जन्मदिन की पार्टी में एक्टर के मशहूर फिल्मों के पोस्टर, शानदार सजावट और शानदार आतिशबाजी को किया गया.
ये भी पढ़ें: इंतजार खत्म, आ गया Sikandar का धमाकेदार टीजर, होश उड़ा देगा Salman Khan का खतरनाक एक्शन और धांसू अवतार
Sikandar का टीजर हुआ रिलीज
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का टीजर आज रिलीज हो गया है. ये अगले साल यानी ईद 2025 पर रिलीज होगी. एआर मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी इस फिल्म में एक बार फिर सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आएंगे जिसकी झलक इस टीजर के वीडियो में नजर आ गई है.
ये भी पढ़ें: Aishwarya ही नहीं इन हसीनाओं से भी Salman Khan लड़ा चुके हैं इश्क, इस उम्र में हुआ था पहला प्यार
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Ambani परिवार ने सेलिब्रेट किया Salman Khan का 59वां बर्थडे, जामनगर में मनाया गया शानदार जश्न