मुफासा द लायन किंग (Mufasa The Lion King) इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक रही है. यह फिल्म 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. सिंबा, टिमन और पुंबा के साथ मुफासा ने पहले दिन से सिनेमाघरों में धमाल मचा दिया है. यह एक एनिमेटेड फिल्म है, जो बच्चों की ही नहीं बल्कि बड़ों की भी फेवरेट है. इसी कारण फिल्म ने अपने पहले दिन ही इंडियन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई की है.
दरअसल, ट्रेड एनालिस्ट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक मुफासा ने पहले दिन 10 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया है. यह इस एनिमेटेड मूवी के लिए बहुत अच्छी शुरुआत है. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 की धमाकेदार कमाई के बीच मुफासा अपने लिए दर्शक जुटाने और अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही है. क्योंकि पुष्पा 2 ने तीसरे शुक्रवार को सिर्फ 13.17 करोड़ का कलेक्शन किया है.
यह भी पढ़ें- 'मैं आधा अनाथ हूं', Shah Rukh Khan ने कही ऐसी शॉकिंग बात, फैंस हुए परेशान
शाहरुख खान ने दी मुफासा की आवाज
वहीं, फिल्म में शाहरुख खान ने अपनी आवाज मुफासा को दी है, जिसके कारण भी भारतीय ऑडियंस खुद को इससे कनेक्ट कर पाई है. शाहरुख खान के अलावा फिल्म में उनके बेटे आर्यन खान ने मुफासा के बेटे सिंबा और सबसे छोटे बेटे अबराम ने युवा मुफासा को अपनी आवाज दी है. आर्यन और अबराम ने इस फिल्म के माध्यम से अपना डेब्यू किया है.
यह भी पढ़ें- Shah Rukh Khan-Aryan Khan के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे Abram Khan, इस फिल्म से करने जा रहे डेब्यू
इस फिल्मों से पड़ेगा पुष्पा 2 और मुफासा की कमाई पर असर
वहीं, अन्य फिल्मों के बारे में बात करें, तो मुफासा की रिलीज से पुष्पा 2 की कमाई पर असर पड़ा है. इसके अलावा सिनेमाघरों में नाना पाटेकर की वनवास भी जारी है, जिसने अभी तक 60 लाख का कलेक्शन कर लिया है. इसके अलावा अगल सप्ताह यानी कि 25 दिसंबर को वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन भी रिलीज होने वाली है. तो देखना दिलचस्प होगा कि पुष्पा 2 से लेकर मुफासा की अच्छी कमाई जारी रहती है या फिर बेबी जॉन इन फिल्मों का खेल खराब करेगी.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Mufasa Collection Day 1: 'मुफासा' ने दी 'पुष्पा 2' को कड़ी टक्कर, पहले दिन कर डाला इतना कलेक्शन