बॉलीवुड से लेकर साउथ में कई ऐसी फिल्में बनी हैं जिन्होंने महिलाओं को हौसला दिया है. कुछ ऐसी फिल्में भी रही हैं जिन्होंने औरतों की परेशानियों और दिक्कतों को बड़े पर्दे पर बखूबी तरीके से दिखाया है. वहीं इस साल बॉलीवुड ने एक ऐसी फिल्म बनाई है जिसने सभी का ध्यान खींचा, फिर चाहे वो महिला हो या पुरुष. हम बात कर रहे हैं फिल्म मिसेज की, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म जी 5 (Mrs film on Zee5) पर स्ट्रीम हो रही है. इस फिल्म ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है. हर कोई बस इसी की चर्चा कर रहा है.

मिसेज इसी साल रिलीज हुई थी. ये 2021 की मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की हिंदी रीमेक है. सान्या मल्होत्रा ​​स्टारर इस फिल्म का निर्देशन आरती कदव ने किया है. फिल्म एक नवविवाहित महिला की कहानी बताती है जिसे पितृसत्तात्मक परंपराओं से जूझना पड़ता है. फिल्म में निशांत दहिया ने सानिया के पति का रोल निभाया है और कंवलजीत सिंह ने उनके ससुर का. फिल्म को लेकर कहा गया कि ये पितृसत्ता पर जोरदार प्रहार है. 

क्या है फिल्म की कहानी 

फिल्म मिसेज एक ट्रेन डांसर के बारे में है जो अपनी शादी के बाद अपने सपनों को पूरा करने के लिए संघर्ष करती है, क्योंकि उसे घर के कामों में उलझा दिया जाता है. फिल्म देखने के बाद लोगों ने इसको लेकर काफी रिएक्शन दिए हैं. कई लोगों का मानना ​​है कि फिल्म महिलाओं के बीच शादी न करने की संस्कृति को बढ़ावा देती है. दूसरी ओर, दर्शकों का एक वर्ग यह मानता है कि फिल्म वास्तविकता को दर्शाने पर केंद्रित है.

ये भी पढ़ें: Mrs से Thappad तक, Women Empowerment पर बनी इन बॉलीवुड फिल्मों को देख मिलेगी इंस्पिरेशन

'शादी न करने' को बढ़ावा देती है फिल्म?

फिल्म में दिखाया गया कि ऋचा का किरदार अपनी शादी को छोड़ने का फैसला करती है जोकि एक चिंता का विषय है. ऐसे में लोगों ने सवाल किए कि क्या यह सही संदेश देता है? और कई लोगों का कहना है कि क्या महिलाओं को विवाह से बाहर निकलने के बजाय, अपने विवाह को सफल बनाने का प्रयास नहीं करना चाहिए?. जी हां, कुछ वर्ग ऐसा भी था जिन्होंने फिल्ममेकर्स पर आरोप लगाया कि सान्या मल्होत्रा ​​स्टारर और आरती कदव के निर्देशन में बनी ये फिल्म महिलाओं को शादी ना करने का बढ़ावा दे रही है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Mrs 2025 Full Movie watch online ott platform zee5 Malayalam film The Great Indian Kitchen Starring Sanya Malhotra
Short Title
South की इस फिल्म के हिंदी रीमेक ने OTT पर तोड़े सारे रिकॉर्ड, आपने नहीं देखी तो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mrs 2025
Caption

Mrs 2025

Date updated
Date published
Home Title

South की इस फिल्म के हिंदी रीमेक ने OTT पर तोड़े सारे रिकॉर्ड, आपने नहीं देखी तो बहुत कुछ कर रहे मिस!

Word Count
407
Author Type
Author