बॉलीवुड में कई ऐसे एक्टर्स हैं, जिनका इंडस्ट्री में कोई भी गॉड फादर नहीं था. लेकिन उन्होंने अपने काम और अपने बेहतरीन अभिनय के दम पर इंडस्ट्री में जगह बनाई है. वहीं, आज हम एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में दी हैं, लेकिन उसके बाद भी वो स्टार कहलाते हैं. इसके अलावा इस एक्टर ने नेशनल अवॉर्ड भी जीता है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं मिथुन चक्रवर्ती की. मिथुन आज अपना 73वां जन्मदिन मना रहे हैं. एक्टर का जन्म 16 जून 1950 को कोलकाता, वेस्ट बंगाल में हुआ था. उन्होंने बीएससी में डिग्री हासिल की है. इसके अलावा फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया, पुणे से एक्टिंग सीखी है.
पहली फिल्म के लिए मिला नेशनल अवॉर्ड
मिथुन के करियर को लेकर बात करें तो उन्होंने फिल्म मृगया से शुरुआत की थी. इस फिल्म का निर्देशन मृणाल सेन ने किया था. बता दें कि मृणाल सेन ने उन्हें पुणे के फिल्म इंस्टीट्यूट में देखा था और उसके बाद उन्होंने मिथुन को मृगया में एक्टिंग के लिए ऑफर दिया था. यह फिल्म हिट रही थी. मिथुन को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के तौर पर नेशनल अवॉर्ड भी मिला था. लेकिन नेशनल अवॉर्ड लेने जाने के लिए एक्टर के पास पैसे नहीं थे. इसके बाद मिथुन रेखा के स्पॉटबॉय बनकर दिल्ली अपना नेशनल अवॉर्ड लेने पहुंचे थे.
यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty की हालत में सुधार, डॉक्टर से बात करते आए नजर, हॉस्पिटल से सामने आया पहला वीडियो
80 के दशक में दी पहली 100 करोड़ की फिल्म
आपको बता दें कि उनकी फिल्म डिस्को डांसर 80 के दशक की सबसे बड़ी हिट फिल्म है. यह इंडस्ट्री की पहली फिल्म थी, जिसने 100 करोड़ का कलेक्शन किया था. इस फिल्म के चलते उनका करियर पूरी तरह से बदल गया था. इसके अलावा उन्होंने दो अंजाने, हम पांच, हमसे बढ़कर कौन, शौकीन, पसंद अपनी अपनी, घर एक मंदिर, कसम पैदा करने वाली की, जैसी कई फिल्मों में काम किया. मिथुन ने लगभग 350 फिल्मों में काम किया. उन्होंने तमिल, तेलुगु, कन्नड़. ओड़िया बंगला जैसी कई अन्य भाषाओं में अभिनय किया. हालांकि इस लिस्ट में उनकी फ्लॉप फिल्में भी शामिल हैं. एक्टर ने लगभग 180 फ्लॉप फिल्में दी हैं. जिसमें से 133 फ्लॉप रही और 47 फिल्में डिजास्टर साबित हुई थीं. हालांकि इन सभी के बाद भी एक्टर सुपरस्टार कहलाते हैं.
यह भी पढ़ें- Mithun Chakraborty के सीने में उठा दर्द, अस्पताल लेकर भागे घरवाले, जानें हेल्थ अपडेट
मिथुन को मिल चुके हैं कई अवॉर्ड्स
मिथुन के अवॉर्ड को लेकर बात करें, तो वह अभी तक तीन नेशनल अवॉर्ड्स जीत चुके हैं. उन्हें मृगया के अलावा बुद्धदेव दासगुप्ता की बंगाली फिल्म ‘तहादेर कथा’ के लिए उन्हें दूसरा नेशनल अवॉर्ड मिला. वहीं, तीसरा नेशनल अवॉर्ड उन्हें फिल्म ‘स्वामी विवेकानंद’ के लिए मिला. बता दें कि यह फिल्म किन्हीं कारणों से सिनेमाघरों में रिलीज नहीं हो सकी. लेकिन इसका प्रीमियर दूरदर्शन पर हुआ था. इसके अलावा एक्टर को पद्म भूषण अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.
जाने मिथुन की नेटवर्थ
नेटवर्थ को लेकर बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मिथुन आज 347 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. एक्टर के पास मुंबई, कोलकाता में घर है. साथ ही ऊटी में भी एक फार्म हाउस है. वो मोनार्क ग्रुप होटल्स के सीईओ भी हैं. मिथुन के पास गाड़ियों का भी शानदार कलेक्शन है. एक्टर के पास फोर्ड एंडेवर और टोयोटा फॉर्च्यूनर भी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ तक है. इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज है, जो कि करीब 3 करोड़ की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सबसे ज्यादा फ्लॉप फिल्में दे चुका है ये एक्टर, डेब्यू के लिए जीता नेशनल अवॉर्ड, इंडस्ट्री में दी पहली 100 करोड़ की मूवी