डीएनए हिंदी: पठान (Pathaan) मूवी को बायकॉट करने की मांग उठ रही है. हर कोई फिल्म को लेकर इसके एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को जमकर खरी खोटी सुना रहा है. फिल्म का पहला गाना रिलीज हुआ तो इसे लेकर भी जमकर विवाद होने लगा.'बेशर्म रंग' (Besharam Rang) में दीपिका की भगवा रंग की बिकिनी (Deepika Padukone Bikini Controversy) और किंग खान की ग्रीन कलर की शर्ट को लेकर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे हैं. इन सब के बीच अब मॉडल और एक्टर मिलिंद सोमन (Milind Soman) ने पठान विवाद (Pathaan Controversy) पर रिएक्ट किया है.
मिलिंद अक्सर कुछ ना कुछ नया करते रहने के लिए जाने जाते हैं. कभी बढ़ती उम्र में गजब की फिटनेस के चलते तो कभी अपनी लव लाइफ को लेकर, मॉडल और एक्टर आए दिन खबरों का हिस्सा बने ही रहते हैं. 57 के हो चुके मॉडल की सोशल मीडिया पर भी काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है. मिलिंद अक्सर यहां अपनी नई तस्वीरें या वीडियोज शेयर कर खूब सुर्खियां बटोरते हैं. इसे लेकर उनकी जमकर तारीफ भी की जाती है. हालांकि, एक समय ऐसा भी था कि उनकी कुछ फोटोज को लेकर जमकर विवाद हुआ था.
क्यों हुआ विवाद?
दरअसल, मिलिंद सोमन ने एक न्यूड फोटोशूट (Milind Soman Nude Photoshoot) कराया था जिसे लेकर खूब कंट्रोवर्सी हुई. इतना ही नहीं, मामले को लेकर एक्टर पर 14 साल तक केस भी चला था.
अब अपने उन्हीं 14 सालों को याद करते हुए एक्टर ने कहा, 'कोई भी कभी पूरी तरह से संतुष्ट नहीं होता है. मेरी जिंदगी के 14 साल लग गए. हर किसी को बोलने की आजादी होनी चाहिए.'
टाइम्स नाउ से हुई बातचीत के दौरान पठान को लेकर मिलिंद ने कहा, 'ये कला है या अश्लीलता, इस बात का फैसला अदालत करेगी. सबकी अपनी राय होती है. अगर लोग कुछ भी आपत्तिजनक कहते हैं तो इसपर कानून फैसला लेगा.'
यह भी पढ़ें- Pathaan Controversy के बीच BJP नेता ने किया Shah Rukh Khan को चैलेंज, बोले-अपनी बेटी के साथ फिल्म देखकर बताओ
क्या है पठान विवाद?
गौरतलब है कि पठान 25 जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. हालांकि, इससे पहले ही फिल्म को बायकॉट करने की मांग उठने लगी है. फिल्म के गाने बेशर्म रंग में दिखाई गई दीपिका पादुकोण की भगवा रंग की बिकनी और शाहरुख खान की ग्रीन कलर की शर्ट को लोग दो अलग धर्मों से जोड़कर देख रहे हैं. सोशल मीडिया यूजर्स का कहना है कि कपड़ों के इन रंगों को चुनने के पीछे मेकर्स का एक अलग ही मकसद है. दीपिका के कपड़ों के रंग से हिंदुओं की ओर इशारा किया गया है जबकि हरे रंग की शर्ट पहने शाहरुख को ऐसी लड़कियों का इस्तमाल करने वाला शख्स बताया जा रहा है. इसे लेकर अबतक कई बड़े नेता यहां तक की कई फिल्मी सितारें भी विरोध जता चुके हैं. BJP के कई नेताओं ने तो फिल्म को बैन करने की मांग तक कर डाली है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Pathaan Controversy के बीच मिलिंद सोमन को याद आया अपना Nude Photoshoot, बोले-कोर्ट लेगा फैसला