साल 2025 में कई फिल्में सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है. इस लिस्ट में अनुराग बसु के डायरेक्शन में बनी फिल्म मेट्रो इन दिनों (Metro In Dino) भी शामिल है. आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapur), सारा अली खान (Sara Ali Khan), नीना गुप्ता (Neena Gupta), अनुपम खेर (Anupam Kher) सहित कई सितारों से सजी इस फिल्म की रिलीज डेट कई बार टल चुकी है. अब आखिरकार मेकर्स ने इसके असल रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यहां जानें ये सिनेमाघरों में कब दस्तक देगी.
आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, अनुपम खेर, नीना गुप्ता, पंकज त्रिपाठी, कोंकणा सेन शर्मा, अली फजल और फातिमा सना शेख स्टारर मेट्रो इन दिनों की रिलीज डेट को कई बार टाला जा चुका है. पहले खबरें थीं कि ये मूवी 2024 में रिलीज होगी पर अब इंतजार खत्म हुआ. निर्माताओं ने हाल ही में आधिकारिक तौर पर घोषणा ऐलान कर दिया है कि ये मूवी 4 जुलाई, 2025 को बड़े पर्दे पर आएगी.
इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा 'जब प्यार, किस्मत और शहरी जीवन आपस में टकराते हैं तो जादू होना तय है! मेट्रो… इन दिनों आपके पसंदीदा शहरों से दिल की कहानियां लेकर आया है! इसे अपने नजदीकी सिनेमाघरों में 4 जुलाई को देखें.'
ये भी पढ़ें: Mufasa: The Lion King अब ओटीटी पर धूम मचाने को है तैयार, जानें कब और कहां देगी दस्तक
इससे पहले आई रिपोर्ट्स में कहा गया था कि फिल्म अब 2026 में रिलीज होगी. देरी के पीछे का कारण निर्देशक अनुराग बसु के बंटे हुए ध्यान को बताया जा रहा है, क्योंकि वह अपन अपने एक नए प्रोजेक्ट पर ध्यान लगा रहे हैं. फिल्म का ऐलान साल 2022 में ही हो गया था. अब 3 साल बाद आखिरकार ये रिलीज के लिए तैयार है.
बता दें कि फिल्म का डायरेक्शन अनुराग बासु कर रहे हैं, वही प्रीतम ने इसका म्यूजिक कंपोज किया है. भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अनुराग बसु और तानी बसु मिलकर इसका निर्माण कर रहे हैं.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Metro In Dino
इंतजार खत्म, Metro In Dino की रिलीज डेट से उठ गया पर्दा, इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक