बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता (Tanushree Dutta) ने कुछ साल पहले देश में मी टू मूवमेंट (Metoo Movement) के दौरान दिग्गज एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. उनके इन आरोपों ने देशभर में बवाल मचा दिया था. एक्ट्रेस ने नाना पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था और केस दर्ज कराया था. वहीं अब सालों बाज नाना पाटेकर को आखिरकार मी टू मामले में राहत मिल गई है. मजिस्ट्रेट कोर्ट ने यौन उत्पीड़न के आरोपों के संबंध में नाना के खिलाफ दर्ज शिकायत को खारिज कर दिया है.
साल 2018 में मीटू मूवमेंट के दौरान एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. वहीं इस मामले को लेकर हाल ही में अंधेरी कोर्ट में सुनवाई के दौरान जज ने तनुश्री दत्ता की याचिका को ये कहते हुए खारिज कर दिया है कि एक्ट्रेस द्वारा दायर शिकायत में यौन उत्पीड़न के आरोपों को साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं हैं. ऐसे में अदालत ने मुंबई पुलिस द्वारा प्रस्तुत क्लोजर रिपोर्ट और पर्याप्त सबूतों के अभाव के कारण तनुश्री द्वारा दायर शिकायत को खारिज कर दिया है.
तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य, निर्देशक अब्दुल सामी सिद्दीकी और निर्माता राकेश सारंग पर भी यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था. इस मामले में इन चारों के खिलाफ ओशिवारा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई थी.
ये भी पढ़ें: 'मिस इंडिया से अध्यात्म तक'' जानें Tanushree Dutta से जुड़े ये 7 किस्से
तनुश्री ने नाना पर लगाए थे कई आरोप
तनुश्री दत्त ने कहा था कि जब वो और नाना हॉर्न ओके प्लीज (2008) का एक गाना शूट कर रहे थे, तब एक्टर ने उनका यौन उत्पीड़न किया था. ये मामला 2018 में फिर से सामने आया जब एक्ट्रेस ने उस साल CINTAA में शिकायत की. रिपोर्ट्स के मुताबिक आरोपों पर विवाद के बाद नाना को 2019 में पुलिस से क्लीन चिट मिल गई थी. वहीं, एक्ट्रेस ने अक्सर ही इंडस्ट्री में काम के दौरान आने वाली परेशानियों को लेकर बात की है. तनुश्री इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मीटू आंदोलन चलाने वाली पहली हस्ती थीं.
ये भी पढ़ें: मैं आत्महत्या नहीं करूंगी...Tanushree Dutta ने लोगों से मांगी मदद, पोस्ट में बयां की दर्दभरी कहानी
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Nana Patekar, Tanushree Dutta
#MeToo मामले में Nana Patekar को सालों बाद मिली बड़ी राहत, कोर्ट ने तनुश्री दत्ता के दिया बड़ा झटका