बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Adani) शादी के 2 साल बाद अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं. बीते दिनों एक्ट्रेस ने इस न्यूज को फैंस के साथ शेयर किया था. इसकी के बाद से फैंस उनकी झलक के लिए बेताब रहते हैं और उनकी हेल्थ की दुआ करते हैं. इसी बीच खबरें हैं कि कियारा आडवाणी (Met Gala 2025 Kiara Advani) इस साल मेट गाला में अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. वो मई में होने वाले इस इवेंट में हॉलीवुड के दिग्गजों के साथ रेड कार्पेट पर शिरकत करेंगी.
हर साल की तरह इस साल भी मई के पहले सोमवार को मेट गाला आयोजित होने वाला है. इस बार 5 मई को मेट्रोपॉलिटन मेयर में ये इवेंट होगा. एक बार फिर अपने फेवरेट स्टार्स के अनोखे फैशन की झलक लोगों को देखने को मिलने वाली है. वहीं अब इस लिस्ट में कियारा आडवाणी का नाम भी जुड़ गया है. एक्ट्रेस इस साल मेट गाला में अपना डेब्यू करेंगी जिसको लेकर अब चर्चा तेज हो गई है. ऐसा इसलिए भी क्योंकि एक्ट्रेस इस समय अपना प्रेग्नेंसी फेज एन्जॉय कर रही हैं.
फिलहाल न्यूयॉर्क शहर के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में हर साल आयोजित होने वाला ये इवेंट इस बार भी वहीं होगा. इस साल के रेड कार्पेट पर भी सेलेब्स का जमावड़ा देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: प्रेग्नेंसी के ऐलान के अगले ही दिन काम पर लौटीं Kiara Advani, चेहरे पर ग्लो देख फैंस हुए कायल
पिछले साल बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने अपना मेट गाला डेब्यू किया था. उन्होंने डिजाइनर प्रबल गुरुंग का डिजाइन किया हुआ शानदार मोतियों का गाउन पहना था. एक्ट्रेस के इस लुक की चर्चा दुनियाभर में रही.
ये भी पढ़ें: कैसे पिता बनने चाहते हैं Sidharth Malhotra? पत्नी कियारा की प्रेग्नेंसी पर पहली बार किया रिएक्ट
बता दें कि बीते दिनों कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने पोस्ट शेयर कर गुड न्यूज दी थी कि वो पेरेंट्स बनने वाले हैं. इसके बाद कई बार एक्ट्रेस की झलक मिली और उनके चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ दिखा है. फिल्मों की बात करें तो कियारा अब वॉर 2 की शूटिंग में बिजी हैं और फिर वो ब्रेक पर चली जाएंगी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Kiara Advani कियारा आडवाणी
Met Gala 2025 में डेब्यू करेंगी Kiara Advani, प्रेग्नेंसी फेज में रेड कार्पेट पर बिखेरेंगी जलवा