डीएनए हिंदी: कटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विजय सेतुपति(Vijay Sethupathy) स्टारर फिल्म मैरी क्रिसमस(Merry Christmas) इन दिनों काफी चर्चा में है. इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच काफी एक्साइटमेंट देखने को मिल रही है. वहीं, ये पहली बार है, जब साउथ सुपरस्टार और कटरीना कैफ किसी फिल्म में एक साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की केमिस्ट्री फिल्म के ट्रेलर में जबरदस्त लग रही हैं. इस बीच फिल्म के मेकर्स ने क्रिसमस के मौके पर कटरीना और विजय सेतुपति की इस फिल्म का टाइटल ट्रेक जारी किया है. 

दरअसल, हाल ही में गाने के ऑडियो को टिप्स ने अपने सोशल मीडिया पर जारी किया है. इस गाने के पोस्टर के साथ शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- परफेक्ट मैरी क्रिसमस गाना यहां है. सिनेमाघरों में 12 जनवरी को. वहीं, आपको बता दें कि इस गाने को ऐश किंग ने गाया है और म्यूजिक प्रीतम ने दिया है. वहीं, फैंस भी इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं. 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by TIPS (@tips)

ये भी पढ़ें-Merry Christmas Trailer: कुछ खतरनाक करने वाले हैं कटरीना कैफ और विजय सेतुपति, डरावना है हर सीन

सस्पेंस से भरपूर है मैरी क्रिसमस

आपको बता दें कि फिल्म का निर्देशक श्रीराम राघवन ने किया है, जो अपनी हिट फिल्म बदलापुर और अंधाधुन के लिए जाने जाते हैं. वहीं, कुछ दिनों पहले ही फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, जो कि काफी हैरान करने वाला था. फिल्म के ट्रेलर में कुछ वक्त आपको विजय और कटरीना के बीच रोमांस देखने को मिलेगा. तो वहीं, अगले ही पल में इसमें कुछ ऐसी चीजें दिखाई गई जो दर्शकों के बीच सस्पेंस क्रिएट करती हैं. वहीं, इस ट्रेलर में विजय और कटरीना की केमिस्ट्री को देख फैंस उनके दीवाने हो गए हैं. सोशल मीडिया पर भी लोग लगातार इस ट्रेलर की सराहना कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें- पति की फिल्म से हुई थीं रिजेक्ट, अब Katrina Kaif ने इस साउथ सुपरस्टार संग बनाई जोड़ी, देखें Merry Christmas का फर्स्ट लुक

फिल्म में नजर आएंगे ये कलाकार

फिल्म मैरी क्रिसमस को दो भाषाओं में अलग अलग कलाकारों के साथ शूट किया गया है. हिंदी भाषा में संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कन्नन और टीनू आनंद भी हैं. वहीं, दूसरी ओर तमिल भाषा में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स है. बता दें कि फिल्म 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इसका निर्माण रमेश तौरानी, ​​संजय रात्रे, जया तौरानी और केवल गर्ग ने किया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Merry Christmas Title Track Out Ash King Sing song for Katrina Kaif Vijay Sethupathi Film
Short Title
रिलीज हुआ Merry Christmas का टाइटल ट्रैक, Ash King की आवाज ने जीता फैंस का दिल
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Merry Christmas
Caption

Merry Christmas

Date updated
Date published
Home Title

रिलीज हुआ Merry Christmas का टाइटल ट्रैक, Ash King की आवाज ने जीता फैंस का दिल

Word Count
435