डीएनए हिंदी: कटरीना कैफ(Katrina Kaif) और विजय सेतुपति(Vijay Sethupathi) सस्पेंस थ्रिलर फिल्म मैरी क्रिसमस(Merry Christmas) 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म कटरीना और विजय की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक थी. वहीं, फिल्म के रिलीज के बाद से दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है, लेकिन 12 जनवरी को मैरी क्रिसमस के साथ कई फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज हुई हैं. जिसके कारण कटरीना विजय की फिल्म की कमाई पर खासा असर देखने को मिल रहा है. फिल्म के कलेक्शन को लेकर जिस तरह की उम्मीद की जा रही थी, ठीक उसके अपोजिट देखने को मिल रहा है. वहीं, तीसरे दिन के कलेक्शन के आंकड़े सामने आ गए हैं, तो चलिए जानते हैं मैरी क्रिसमस ने कितना कलेक्शन किया है.
दरअसल, फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर महज 2.45 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं, दूसरे दिन फिल्म की कमाई में थोड़ा उछाल देखा गया था. दूसरे दिन मैरी क्रिसमस ने कुल 3.45 करोड़ कमाए थे. दोनों दिनों की कमाई मिलाकर मैरी क्रिसमस ने कुल 5.9 करोड़ का कारोबार कर लिया है. वहीं, सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने तीसरे दिन महज 2.21 करोड़ का बिजनेस किया है. इससे फिल्म का कुल कलेक्शन 8.11 करोड़ हो गया है. मैरी क्रिसमस का कलेक्शन कटरीना कैफ की अभी तक की फिल्मों में काफी है.
ये भी पढ़ें- Merry Christmas : साउथ फिल्मों ने बिगाड़ा कटरीना-विजय की फिल्म का खेल, दूसरे दिन किया इतना कलेक्शन
साउथ फिल्मों ने बिगाड़ा मैरी क्रिसमस का खेल
आपको बता दें कि 12 जनवरी को साउथ इंडस्ट्री की कई बड़ी फिल्में रिलीज हुई हैं. जिसमें महेश बाबू की गुंटूर कारम, तेजा सज्जा की हनुमान और धनुष की कैप्टन मिलर शामिल है. इसे साथ ही कार्तिकेयन की एलियन फिल्म अयलान भी है. ये चारों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर मैरी क्रिसमस के साथ रिलीज हुई है. वहीं, गुंटूर कारम और हनुमान बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही हैं. इन फिल्मों के कारण मैरी क्रिसमस की कमाई पर खासा असर देखने को मिला है.
ये भी पढ़ें- रिलीज हुआ Merry Christmas का टाइटल ट्रैक, Ash King की आवाज ने जीता फैंस का दिल
फिल्म को अलग-अलग सपोर्टिंग एक्टर्स के साथ किया तैयार
वहीं, मैरी क्रिसमस की रिलीज डेट इससे पहले कई बार पोस्टपोन की गई थी. यह फिल्म पहले 8 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन बाद में मेकर्स ने इसकी रिलीज डेट 12 जनवरी कर दी. हालांकि उसके बाद भी मैरी क्रिसमस नुकसान झेल रही है. वहीं, फिल्म को दो भाषाओं में अलग अलग सपोर्टिंग कलाकारों के साथ तैयार किया गया है. फिल्म क्राइम, सस्पेंस से भरपूर है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Merry Christmas: बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला कैटरीना-विजय का जादू, तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन