डीएनए हिंदी: रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' (Brahmastra) लंबे अरसे से सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म को लेकर कोई ना कोई अपडेट भी सामने आता रहता है. इस फिल्म का टीजर कुछ दिन पहले रिलीज हुआ था. 15 जून को फिल्म का ट्रेलर (Brahmastra Trailer) रिलीज हो रहा जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि इसी बीच खबर आ रही है कि फिल्म को खास बनाने के लिए मेकर्स ने मेगास्टार चिरंजीवी (Chiranjeevi) को अप्रोच किया है. फिल्म में मेगास्टार का अहम योगदान हो सकता है.
दरअसल, 'ब्रह्मास्त्र' फिल्म को हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम भाषा में भी रिलीज किया जाएगा. धर्मा प्रोडक्शन (Dharma Production) के बैनर तले बन रही इस फिल्म के मेकर्स ने दक्षिण भारतीय भाषाओं में फिल्म पेश करने के लिए एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के साथ हाथ मिलाया है. साथ ही मेगास्टार चिरंजीवी को भी फिल्म का बड़ा हिस्सा बनाने की योजना है.
रिपोर्ट के मुताबिक, मेगास्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म के लिए एक विशेष सहयोग की बातचीत चल रही है. दावा किया गया है कि फिल्म के डायरेक्टर अयान मुखर्जी (Ayan Mukherjee) ने चिरंजीवी से हैदराबाद में मुलाकात की है. ऐसा कहा जा रहा है कि मेगास्टार को फिल्म के तेलुगु वर्जन के वॉयसओवर के लिए संपर्क किया गया है, हालांकि, इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं हुई है.
ये भी पढ़ें: Ranbir और Alia की शादी से फिल्ममेकर को होगा नुकसान, जानें- क्यों फैली ऐसी अफवाहें?
फिल्म 9 सितंबर 2022 को बड़े पर्दे पर वर्ल्ड वाइड रिलीज हो रही. ये एक फैंटेसी-एडवेंचर साई-फाई फिल्म है जिसमें रणबीर कपूर और आलिया भट्ट लीड रोल में हैं. एक-एक कर फिल्म के सभी एक्टर्स के किरदारों से पर्दा उठाया जा रहा है. बीते दिन महानायक अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) और साउथ सुपरस्टार नागार्जुन (Nagarjuna) का कैरेक्टर्स रिवील किया गया था. ‘ब्रह्मास्त्र' में नागार्जुन नंदी अवतार में नजर आएंगे. फिल्म में मौनी रॉय (Mouni Roy) और डिंपल कपाड़िया (Dimple Kapadia) भी अहम किरदार में हैं.
ये भी पढ़ें: Brahmastra Trailer की पहली झलक आउट, Mouni Roy को देखकर डर जाएंगे!
बता दें कि ये फिल्म ट्रिलॉजी है जो 3डी फॉर्मेट में रिलीज होगी. इसका पहला पार्ट 'ब्रह्मास्त्र पार्ट 1: शिवा' 9 सितम्बर, 2022 को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. फिल्म हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में भी रिलीज की जाएगी. ये रणबीर कपूर की पहली पैन इंडिया फिल्म होगी.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
Brahmastra का खास हिस्सा बनेंगे मेगास्टार चिरंजीवी, जानिए क्या है पूरा मामला