बॉलीवुड इंडस्ट्री को लंबा समय हो गया है और इस बीच हमने कई बदलाव देखे हैं. जहां शुरुआत से ही हीरो का दबदबा हुआ करता था. वहीं, एक ऐसी हीरोइन भी तो अपनी खूबसूरती, अपनी हंसी और अपनी बेहतरीन एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री पर राज कर रही थी. आज हम एक ऐसी ही हसीना के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसने बेहद कम उम्र में अपने करियर की शुरुआत की और वह उस दौरान सुपरस्टार कही जाती थीं. इस एक्ट्रेस का सिल्वर स्क्रीन पर सफर बहुत छोटा रहा, लेकिन लंबे समय के लिए उन्होंने अपनी छाप छोड़ दी.
दरअसल, हम जिनकी बात कर रहे हैं वह कोई और नहीं बल्कि मधुबाला हैं. मुमताज जहां बेगम देहलवी के तौर पर जन्मीं एक्ट्रेस को उनके फैंस मधुबाला के नाम से जानते हैं. एक्ट्रेस ने बॉलीवुड में अपना सफर बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट शुरू किया था. साल 1947 में वह सिर्फ 14 साल की थी, जब वह पहली बार राज कपूर के साथ फिल्म नील कमल में नजर आईं थी. इस मूवी में वह लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम कर रही थीं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रहीं और वह रातों रात स्टार बन गईं. इसके बाद उन्होंने दो ब्लॉकबस्टर फिल्मों में काम किया, जिसमें से एक महल और दूसरी दुलारी थी. वह सिर्फ 16 साल की उम्र में ही बॉलीवुड की सबसे यंग सुपरस्टार बन गई थीं.
यह भी पढ़ें- इस एक्टर के चलते Madhubala और Meena Kumari की टूटी थी पक्की दोस्ती, बन गई थीं जान की दुश्मन
मधुबाला लेती थीं सबसे ज्यादा फीस
अगले दो सालों में मधुबाला ने खुद को बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस के रूप में स्थापित किया. उन्होंने इस दौरान बेकसूर, बादल, सइयां और तराना जैसी सुपरहिट फिल्में दी. साल 1950 मधुबाला के लिए एक गोल्डन पीरियड था, क्योंकि उन्होंने तब मिस्टर एंड मिसेज 55, राज हाथ, काला पानी, चलती का नाम गाड़ी, मुगल ए आजम और हावड़ा ब्रिज जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दी. वह 50 के दशक में भारत में सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई थीं. बता दें कि सिर्फ तीन हीरो ऐसे थे, जो कि मधुबाला से ज्यादा फीस लिया करते थे. वे थे दिलीप कुमार, राज कपूर और देव आनंद, जो एक्ट्रेस से ज्यादा फीस चार्ज करते हैं.
यह भी पढ़ें- Madhubala की बायोपिक बनाई गई तो फंस जाएगा कानूनी पेंच, फिल्म निर्माताओं को मिली खुलेआम चेतावनी
ऐसे गई मधुबाला की जान
हालांकि जब वह अपने 20s में थी, तब मधुबाला को हार्ट से जुड़ी समस्या हुई. जिसके कारण उन्हें एक्टिंग में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. मुगल ए आजम के बाद उन्होंने ऐसी भूमिकाएं की, जिसमें स्क्रीन टाइम कम था. 1946 में रिलीज हुई फिल्म शराबी उनकी आखिरी फिल्म थी. उस दौरान वह सिर्फ 31 साल की थीं. 1969 में जब वह सिर्फ 36 की हुई थीं, तब एक्ट्रेस का निधन हो गया और उनकी फिल्म वॉर को बॉडी डबल की मदद से पूरा किया गया था. यह फिल्म उनकी मौत के दो साल बाद रिलीज की गई थी.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Bollywood superstar actress
Sridevi या Mumtaz नहीं, सबसे कम उम्र की इस सुपरस्टार ने दी लगातार 16 हिट, लेकिन फिर हुआ ये हादसा...