बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक्टर्स को सफल होने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है. बहुत कम ऐसे एक्टर्स होते हैं, जो कि अपनी पहली ही फिल्म से सफलता हासिल कर लेते हैं. वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करेंगे, जो अपने डेब्यू से रातों-रात स्टार बन गई थीं. हालांकि दो साल बाद उन्होंने एक सुपरस्टार से शादी कर ली थी और अपने उभरते करियर को किनारे कर दिया था. हालांकि कई सालों बाद उन्होंने फिल्मों में वापस आने का फैसला किया, क्योंकि वह अपनी वैवाहिक लाइफ में मुश्किलों का सामना कर रही थीं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं डिंपल कपाड़िया की, जिन्हें राज कपूर ने खोजा था और उन्होंने 15 साल की उम्र में फिल्म बॉबी से डेब्यू किया था, जो कि 1973 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उनके साथ ऋषि कपूर नजर आए थे और फिल्म ब्लॉकबस्टर हिट रही थी. दोनों ही रातों रात स्टार बन गए थे. इस दौरान जब वह स्टार बन गई, तो उन्होंने शादी करने का फैसला किया. डिंपल ने सुपरस्टार राजेश खन्ना से शादी कर ली. डिंपल ने खुद को काका का सबसे बड़ा फैन बताया था और इसी दौरान सारी उम्र के लिए वह उनसे जुड़ गई. बता दें कि राजेश खन्ना डिंपल से दोगुनी उम्र के थे. वह उनसे 15 साल बड़े थे. अपनी शादी के बाद डिंपल ने अपने परिवार पर ध्यान केंद्रित किया और फिल्में छोड़ दीं. इस बीच उन्होंने 1974 बेटी ट्विंकल खन्ना को जन्म दिया और रिंकी का 1977 में स्वागत किया.
यह भी पढ़ें- क्यों राजेश खन्ना ने डिंपल कपाड़िया को संपत्ति में नहीं दी थी फूटी कौड़ी! फिर किसके नाम की वसीयत
12 साल बाद वापसी कर डिंपल ने दी सफल फिल्में
शादी के 12 साल बाद डिंपल राजेश खन्ना से अलग हो गईं और फिर उन्होंने 1985 में आई बॉलीवुड फिल्म सागर से वापसी की. एक दशक के ब्रेक के बावजूद, डिंपल ने अर्जुन, नरशिमा, क्रांतिवीर, जांबाज, इंसानियत के दुश्मन, राम लखन और बटवारा समेत कई सफल फिल्मों में एक्टिंग की और खुद को साबित किया.
सालों अलग रहने के बाद भी डिंपल और राजेश एक दूसरे के संपर्क में रहे हैं. हालांकि सुपरस्टार अपने अंतिम दिनों काफी शांत हो गए थे. खन्ना के करीबी दोस्त भूपेश रसिन ने बताया था कि वह अपने आखिरी दिनों काफी शांत रहा करते थे और केवल अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी खन्ना को शुभकामनाएं देते थे.
यह भी पढ़ें- लंदन की गलियों में Dimple Kapadia का हाथ थामे दिखे Sunny Deol, Video Viral
डिंपल को राजेश की प्रॉपर्टी से नहीं मिला एक रुपया भी
राजेश खन्ना ने यह सुनिश्चित किया कि उनके निधन के बाद उनके बच्चों को सब कुछ मिले, जो उनका है. यासिर उस्मान की किताब कुछ तो लोग कहेंगे के आधार पर राजेश खन्ना ने डिंपल को संपत्ति से एक रुपया भी नहीं दिया था. दरअसल, राजेश ने जब डिंपल से वसीयत को लेकर पूछा तो उन्होंने राजेश से कहा कि, '' मुझे कुछ नहीं चाहिए, जो देना है अपने बच्चों को दीजिए. इसके बाद राजेश ने डिंपल कहा माना और उन्होंने अपनी करोड़ों की प्रॉपर्टी अपनी दोनों बेटियों ट्विंकल और रिंकी को दी दी. इस तरह से डिंपल के हाथ एक रुपये भी नहीं आया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Dimple Kapadia
डेब्यू फिल्म से स्टार बनी ये एक्ट्रेस, खुद से 15 साल बड़े एक्टर से की शादी, पति की संपत्ति से नहीं मिला एक रुपया