वीर पहाड़िया (Veer Pahariya) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज फिल्म स्काई फोर्स (Sky Force) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. एक्टर ने इस फिल्म के जरिए बॉलीवुड में डेब्यू किया है. फिल्म को दर्शकों का पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है. इन सभी के बीच वीर पहाड़िया का नाम विवादों से जुड़ गया है. दरअसल, एक्टर पर फेमस कॉमेडियन प्रणित मोरे (Pranit More) ने अपने स्टैंड अप शो के दौरान कुछ मजाक किया था. हालांकि कॉमेडियन का यह मजाक वीर पहाड़िया के फैंस को रास नहीं आया और उसके बाद यह मामला काफी बढ़ गया. तो चलिए जानते हैं कौन है प्रणित मोरे.
कौन हैं प्रणित मोरे
प्रणित मोरे फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन हैं, जो अपने मजाकिया अंदाज के लिए जाने जाते हैं. वह हिंदी और मराठी में अपने काम के लिए फेमस हैं. सोशल मीडिया पर भी बड़ी संख्या में उनके फॉलोअर्स हैं, जहां पर वह अपने कॉमेडी वीडियो पोस्ट करते रहते हैं. इसके अलावा उनका प्रणित मोरे के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है और वहां पर भी वह अपने स्टैंड अप कॉमेडी वाले वीडियो शेयर करते रहते हैं.
प्रणित अपने कॉमेडी वीडियो में रोजमर्रा की जिंदगी, भारतीय कल्चर डिफरेंस और अपने एक्सपीरियंस को शेयर करते हैं. वह देश भर में लाइव स्टैंड अप कॉमेडी शो भी करते हैं. कॉमेडियन बनने से पहले वह चार साल तक रेडियो जॉकी के तौर पर काम कर चुके हैं. हालांकि इससे पहले वह एक पायलट बनना चाहते थे, लेकिन यूनिवर्सिटी में कैनवास लाफ कॉम्पिटिशन जीतने के बाद उन्होंने एक कॉमेडियन बनने का फैसला किया.
जानें क्या है मामला
दरअसल, प्रणित मोरे सोलापुर में एक शो के लिए पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने वीर पहाड़िया पर जोक्स क्रेक किए. वहीं, जब शो खत्म हुआ, तो उसके बाद कई फैंस सेल्फी के लिए उनके करीब आए और इसी तरह खुद को प्रणित का फैन बताकर एक ग्रुप ने सेल्फी लेने के लिए मुलाकात की और इसी दौरान उनपर हमला कर दिया और बुरी तरह से पीटा भी. हमलावरों में से एक का नाम तनवीर शेख था, जिसने कॉमेडियन को धमकी भी दी, कि अगर दोबारा वीर पहाड़िया का मजाक बनाया तो बुरा होगा. इस पूरी घटना को लेकर प्रणित ने अपने इंस्टाग्राम पर जानकारी शेयर की थी. फिलहाल पुलिस हमलावरों की जांच में जुटी है.
वीर पहाड़िया ने घटना को लेकर किया पोस्ट
इस घटना के बाद अब एक्टर वीर पहाड़िया ने भी रिएक्ट किया है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर घटना की निंदा की है और लिखा, '' कॉमेडियन प्रणित मोरे के साथ जो हुआ उससे मैं सचमुच शॉक्ड और दुखी हूं.मैं यह बिल्कुल साफ कर देना चाहता हूं कि इसमें मेरी कोई भागीदारी नहीं है और मैं किसी भी तरह की हिंसा की कड़ी निंदा करता हूं. एक ऐसे व्यक्ति के रूप में जिसने हमेशा ट्रोलिंग को सहजता से लिया है, इसके साथ हंसा है, और यहां तक कि अपने क्रिटिक्स को भी प्यार दिखाया है, मैं कभी भी किसी के साथ हुए नुकसान को बढ़ाना नहीं दूंगा. प्रणित और उनके फैंस के लिए-मुझे गहरा दुख है कि ऐसा हुआ. कोई भी इसका हकदार नहीं है. मैं पर्सनली यह सुनिश्चित करूंगा कि जो भी जिम्मेदार है वह जवाबदेह हो.फिर से मैं माफी मांगता हूं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Pranit More, Veer Pahariya
कौन हैं कॉमेडियन Pranit More? जिन पर हमले के बाद Veer Pahariya ने मांगी माफी