बॉलीवुड से लेकर बंगाली और साउथ की कई फिल्मों में नजर आ चुकीं रिया सेन (Riya Sen) आज भले ही पर्दे से दूर हैं पर वो अपनी बोल्डनेस के चलते चर्चा में आ जाती हैं. साल 2019 में उन्हें Poison नाम की एक वेब सीरीज में देखा गया था और फिर वो गायब हो गईं. आज वो अपनी फिल्मों से ज्यादा विवादों की वजह से चर्चा में रहती हैं. उनकी जिंदगी में एक कांड ने ऐसा ग्रहण लगाया जिसने उनके करियर को तबाह कर दिया.
रिया सेन अब 43 साल की हो गई हैं. वो अपनी सिजलिंग फोटोज से सोशल मीडिया पर तहलता मचाती रहती हैं. एक्ट्रेस आए दिन पोस्ट शेयर कर इंटरनेट का पारा हाई करती रहती हैं. रिया अब बॉलीवुड से लंबे वक्त के लिए दूर हो गई हैं. वो फिल्मों और टीवी में छोटे मोटे रोल निभाते हुए नजर आती हैं.
शाही फैमिली से रखती हैं ताल्लुक
रिया सेन के पिता भरत देव वर्मा त्रिपुरा के शाही परिवार से हैं. वो कूच बिहार की राजकुमारी इला देवी के बेटे और जयपुर की महारानी गायत्री देवी के भतीजे थे. उनकी मां मुनमुन सेन और दादी सुचित्रा सेन दिग्गज एक्ट्रेस थीं. उनकी बहन राइमा सेन भी एक एक्ट्रेस हैं.
ये भी पढ़ें: रॉयल फैमिली ताल्लुक रखती है ये एक्ट्रेस, सुपरस्टार्स संग किया काम, एक MMS ने बर्बाद किया सक्सेसफुल करियर
1 वीडियो ने तहस नहस कर दिया करियर
2005 में रिया सेन और अश्मित पटेल का एक MMS लीक हुआ जिसमें दोनों इंटिमेट होते नजर आए थे. उस समय दोनों रिलेशनशिप में थे. इस MMS लीक का आरोप रिया पर लगा था. लोगों का कहना था कि रिया ने अपनी आने वाली फिल्म की पब्लिसिटी के लिए ऐसा किया है. हालांकि अश्मित और रिया ने इस वीडियो को फेक बताया था. इस विवाद ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं.
ये भी पढ़ें: 1800 करोड़ की नेटवर्थ का मालिक है ये सुपरस्टार, कभी पूरी रात पीता था शराब, खुद बताई कैसी हो गई थी हालत
5 साल की उम्र में किया था एक्टिंग डेब्यू
रिया सेन ने 5 साल की उम्र में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. 1991 में वो फिल्म 'विषकन्या' में बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आईं. इसमें उन्होंने अपनी मां मुनमुन की बेटी का ही रोल निभाया था. इसके बाद रिया को हिंदी के साथ बंगाली, अंग्रेजी, तमिल और तेलुगू भाषा की फिल्मों में भी देखा गया उन्होंने 'स्टाइल', 'झंकार बीट्स', मलयालम हॉरर फिल्म 'अनंताभाद्रम', 'नौका डूबी' जैसी फिल्मों में काम किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
1 वीडियो ने बर्बाद कर दिया इस हसीना का फिल्मी करियर, OTT पर भी नहीं चला सिक्का