बॉलीवुड में 90 के दशक की कई एक्ट्रेस हैं, जिन्होंने एक वक्त पर इंडस्ट्री पर राज किया है. कई एक्ट्रेस ऐसी भी हैं, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म से पॉपुलैरिटी हासिल की. वहीं, आज हम एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने एक ही साल में 8 सुपरहिट फिल्में दी और वह आज भी लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं. तो चलिए जानते हैं इस बारे में.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं 52 साल की एक्ट्रेस रवीना टंडन के बारे में. रवीना टंडन ने 1994 में बॉक्स ऑफिस पर राज किया. रवीना ने बॉलीवुड में फिल्म पत्थर के फूल से कदम रखा था. यह मूवी हिट रही थी. इसके चलते वह घर घर में फेमस हो गई थीं. इसके बाद एक्ट्रेस 1994 में मोहरा में नजर आईं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और नसीरुद्दीन शाह भी थे. गोविंदा से लेकर अक्षय कुमार तक, रवीना ने सभी टॉप स्टार्स के साथ काम किया और उन्हें कड़ी टक्कर भी दी. महज एक साल में एक्ट्रेस ने 8 हिट फिल्में दी, जिसने जबरदस्त कमाई की.
1994 की फिल्म मोहरा में तू चीज बड़ी है मस्त मस्त को लेकर भी रवीना काफी पॉपुलर हुई थीं और इस मूवी में अक्षय रवीना की जोड़ी को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इसके बाद रवीना शाहरुख संग 1995 की फिल्म जमाना दीवाना में नजर आईं थी. बताया जाता है कि यश चोपड़ा शाहरुख और रवीना को फिल्म डर में कास्ट करना चाहते थे, लेकिन एक्ट्रेस को फिल्म की कॉस्ट्यूम पसंद नहीं आई थी, जिसके बाद जूही को कास्ट किया गया था.
इतने करोड़ संपत्ति की मालकीन हैं रवीना
एक्ट्रेस की नेटवर्थ को लेकर बात करें तो जीक्यू की एक रिपोर्ट के मुताबिक रवीना टंडन की कुल संपत्ति 166 करोड़ रुपये है. एक्ट्रेस अपनी लग्जरी लाइफ जीती हैं और उन्होंने 2004 में अनिल थडानी संग शादी की थी. कपल की एक बेटी है जिसका नाम राशा थडानी है, जिसने हाल ही में बॉलीवुड फिल्म आजाद से डेब्यू किया है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Raveena tandon
श्रीदेवी, माधुरी या जूही नहीं, इस एक्ट्रेस ने एक साल में दी थी 8 ब्लॉकबस्टर फिल्में