फिल्म इंडस्ट्री में कई ऐसी एक्ट्रेसेस हैं, जो कि मिस इंडिया, मिस वर्ल्ड और मिस यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं. वहीं, आज हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने बेहद कम उम्र में मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया और उन्होंने अपने टैलेंट, अपनी खूबसूरती से दर्शकों के दिलों पर एक अलग छाप छोड़ी. एक्ट्रेस की खूबसूरती पर और उनकी पहली झलक पाकर ही लोग उनके दीवाने हो जाते थे. हालांकि एक्ट्रेस ने आखिरी दिन काफी मुश्किलों में बीते. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं लीला नायडू की. नाडयू हिंदी सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस थीं. उन्होंने अपने लुक और एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था. उन्होंने महज 14 साल की उम्र में फेमिना मिस इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. एक्ट्रेस ने 1954 में आयोजित मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचा. उस दौरान दस साल तक उनका नाम वोग पत्रिका की दुनिया की दस सबसे खूबसूरत महिलाओं की लिस्ट में शामिल रहा.

यह भी पढ़ें- Kiara Advani अपनी बेटी में चाहती हैं Kareena Kapoor की ये क्वालिटी, एक्ट्रेस ने किया खुलासा

उनके आकर्षक लुक के कारण कई दिग्गज एक्टर्स उनसे काफी प्रभावित थे और उनमें से एक राज कपूर भी थे. एक समय पर राज कपूर लीला नायडू के साथ फिल्में बनाना चाहते थे. हालांकि उन्होंने चार बार उनकी फिल्मों का ऑफर ठुकरा दिया था. 

लीला की टूटी पहली शादी

लीला की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें तो उन्होंने कई मुश्किलों का सामना किया. फिल्मों में काम करने के दौरान लीला की मुलाकात तिलक राज ओबेरॉय से हुई. उस समय लीला महज 17 साल की थी, जबकि तिलक उनसे 16 साल बड़े थे. दोनों ने तब शादी कर ली और उनके जुड़वा बच्चे हुए. हालांकि दोनों की शादी लंबे वक्त तक टिक नहीं पाई और वो अलग हो गए. इसके बाद बच्चों की कस्टडी तिलक को मिली.

यह भी पढ़ें- श्रीदेवी, माधुरी या जूही नहीं, इस एक्ट्रेस ने एक साल में दी थी 8 ब्लॉकबस्टर फिल्में

दूसरी शादी टूटने पर लीला की मेंटल हेल्थ पर पड़ा असर

तिलक संग तलाक के बाद लीला ने दूसरी शादी. इस बार उन्होंने मुंबई के राइटर डोम मोरेस से शादी की. शादी के बाद कपल ने कई विदेशी यात्राएं की. हालांकि डोम संग भी लीला का रिश्ता नहीं टिक पाया और उनका तलाक हो गया. वहीं, डोम से तलाक के बाद लीला ने लोगों के सामने आना कम कर दिया और वह अपने पिता के मुंबई वाले फ्लैट में रहने लगी. लेकिन इस दौरान उन्होंने आर्थिक दिक्कतों का सामना किया, जिसके कारण उन्हें वह घर किराये पर देना पड़ा. 

लंग फेलियर के कारण हुई मौत

रिपोर्ट्स के मुताबिक डोम से तलाक के कारण लीला की मेंटल हेल्थ पर काफी असर पड़ा था और वह शराब की आदि हो गई थी. इस दौरान उन्होंने आर्थिक संकट का सामना किया और इससे उनके हालात भी काफी खराब हो गए. बाद में 2009 में इन्फ्लूएंजा की लंबी लड़ाई के बाद लंग फेलियर के कारण उनकी 69 की उम्र में मौत हो गई.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet Actress Who Became Miss India At Age 14 rejected raj Kapoor Film Offer Faced Poverty Died Due to Lung failure Is Leela Naidu
Short Title
14 की उम्र में मिस इंडिया बनी ये एक्ट्रेस, कई बार किया राज कपूर की फिल्मों को रि
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Leela Naidu
Caption

Leela Naidu

Date updated
Date published
Home Title

14 की उम्र में मिस इंडिया बनी ये एक्ट्रेस, कई बार किया राज कपूर की फिल्मों को रिजेक्ट, गरीबी में गुजारे आखिरी दिन

Word Count
536
Author Type
Author