बॉलीवुड में कई सक्सेस स्टोरीज हैं. वहीं, आज भी हम एक ऐसी ही एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि नॉन-फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, लेकिन उन्होंने अपने काम के दम पर सफलता हासिल की है. वह एक डांस टीचर रहे चुकी हैं और उसके लिए उन्हें 15,000 रुपये सैलरी मिला करती थी. इसके बाद वह मुंबई चली गई और वहां अपनी बिल्डिंग की महिलाओं को योगा सिखाती थीं. 

दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा की. जिन्हें सबसे बड़ा ब्रेक तब मिला जब उन्हें डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने फोन किया इससे उन्हें आमिर खान की ब्लॉकबस्टर फिल्म दंगल में कास्ट किया गया और उसके बाद वह रातोंरात स्टार बन गईं. 

15 हजार की जॉब की

दिल्ली में जन्मी और पली बढ़ी सान्या मल्होत्रा ने बैचलर्स की पढ़ाई के बाद एक्टिंग में अपना करियर बनाने के लिए 2013 में मुंबई चली गईं. उन्होंने इंडस्ट्री में शुरुआत में काफी स्ट्रगल किया, जिसके बारे में वह खुले तौर पर कई बार बात कर चुकी हैं. डांस को लेकर प्यार ने उन्हें कॉलेज में कोरियोग्राफी सोसायटी में शामिल होने के लिए इंस्पायर किया और बाद में दिल्ली के एक बैले कंपनी और एक स्कूल में डांस टीचर बन गईं. उन्होंने एक डांस टीचर के तौर पर पहली सैलरी 15 हजार रुपये मिली थी, जो कि उन्होंने अपने पेरेंट्स को गिफ्ट में दी. हालांकि उन्हें डांस पसंद था, लेकिन वह एक्ट्रेस बनना चाहती थीं. हालांकि मुंबई में उन्हें अपना शुरुआती वक्त काफी मुश्किल लग रहा था.

यह भी पढ़ें- 1000 करोड़ की फिल्मों दे चुकी हैं ये 8 हसीनाएं

बिल्डिंग की आंटियों को सिखाया योगा

सान्या का मुंबई में सफर तब शुरू हुआ जब उन्होंने डांस इंडिया डांस के ऑडिशन के लिए अपने डांस टीचर की नौकरी छोड़ दी. हालांकि वह इस रियलिटी शो में वह दूर तक नहीं पहुंच पाई. हालांकि बाद उन्होंने फिर से मुंबई में 10 हजार रुपये के साथ वापसी की और काम ढूंढना शुरू किया. यहां तक कि कोरियोग्राफरों या डायरेक्टरों की मदद करने की कोशिश भी की, लेकिन उन्हें कोई ऑफर नहीं मिला. अपना खर्च चलाने के लिए उन्होंने बिल्डिंग की आंटियों को योगा सिखाना शुरू कर दिया. उन्होंने इसके बाद अपना पहला एडवर्टाइजमेंट दूसरी लीड के तौर पर किया था. उसके बाद राम माधवानी के डायरेक्टिड दूसरे एड में उन्होंने लीड रोल किया.

यह भी पढ़ें- Sanya Malhotra Bikini Photos: पहली बार 'दंगल' गर्ल ने लिया हॉट अवतार, लोग बोले- आग लगा दी

पहली फिल्म से स्टार बनी सान्या

उन्होंने इस बीच ऑडिशन देना जारी रखा और आखिर में उन्हें कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा से कॉल आया और उन्हें फिल्म दंगल मिली. ऑडिशन की एक सीरीज और आमिर खान के साथ मीटिंग के बाद उन्हें फातिमा सना शेख के साथ रोल करने का मौका मिला. फातिमा ने फिल्म में गीता फोगाट का किरदार निभाया और सान्या को बबीता कुमारी की भूमिका के लिए चुना गया. यह फिल्म सान्या के लिए अहम साबित हुई और इससे वह रातोंरात स्टार बन गईं. इसके बाद उन्होंने बॉलीवुड में कई सफल फिल्में की. उन्होंने बधाई हो, जवान, लव हॉस्टल, कट्ठल और सैम बहादुर समेत 15 फिल्मों में काम किया. 

इस फिल्म में नजर आएंगी सान्या

सान्या के अगले प्रोजेक्ट को लेकर बात करें, तो वह जल्द ही मिसेज में नजर आने वाली हैं, जिसका निर्देशन आरती कदव ने किया है. फिल्म में सान्या एक डांसर और टीचर के रोल में दिखाई देंगी, जो कि अपनी शादी के बाद कई मुश्किलों का सामना करती हैं और अपने सपनों के लिए संघर्ष करती हैं. यह फिल्म मलयालम ड्रामा द ग्रेट इंडियन किचन की रीमेक है. यह 7 फरवरी 2025 को जी5 पर रिलीज होगी.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet Actress Sanya Malhotra Who Worked As Dance Teacher Came Mumbai With 10 Thousand rupees Teaches Yoga Became Star From Debut Film
Short Title
10 हजार रुपये लेकर मुंबई पहुंची थी ये एक्ट्रेस, योगा सिखाकर चलाया खर्च, पहली ही
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Sanya malhotra
Caption

Sanya malhotra

Date updated
Date published
Home Title

10 हजार रुपये लेकर मुंबई पहुंची थी ये एक्ट्रेस, योगा सिखाकर चलाया खर्च, पहली ही फिल्म से बनी स्टार
 

Word Count
628
Author Type
Author