आज हम बॉलीवुड की एक ऐसी एक्ट्रेस के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिन्होंने तमाम हिंदी फिल्में की हैं और अपने काम के लिए उन्हें खूब सराहा गया है. यह एक्ट्रेस एक मुस्लिम परिवार में जन्मी, लेकिन यह हमेशा ही हिंदू धर्म फॉलो करती आई हैं. इसके अलावा इस एक्ट्रेस का बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर के साथ कनेक्शन है, जो कि अपने डांस के साथ-साथ अपनी शानदार एक्टिंग के लिए भी फेमस हैं.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस नफीसा सुल्ताना उर्फ आशा सचदेव की. जो कि 70 से 80 के दशक की जानी मानी एक्ट्रेस रह चुकी हैं. 27 मई 1956 को जन्मी आशा का जन्म हुआ था. वह एक मुस्लिम परिवार में जन्मी थीं और वह एक्ट्रेस रजिया की बेटी हैं, वहीं, उनके पिता का नाम अहमद अली खान उर्फ आशिक हुसैन था. एक्ट्रेस के पेरेंट्स ने 1960 में तलाक ले लिया था और तलाक के बाद आशा और उनकी छोटी बहन अपनी मां के साथ रहती थीं, जबकि उनका भाई अनवर अपने पिता के साथ.
यह भी पढ़ें- Prabhas को ‘जोकर’ कहने पर Arshad Warsi ने तोड़ी चुप्पी, सफाई देते हुए कही ये बात
इस एक्टर की सौतेली बहन हैं आशा सचदेव
इसके बाद आशा की मां रजिया ने दूसरी शादी की और वह उन्होंने अपना नाम बदलकर रंजना सचदेवा कर लिया. वहीं, एक्ट्रेस ने भी अपनी मां की शादी के बाद अपना नाम नफीसा से आशा कर लिया था और वह हिंदू धर्म फॉलो करने लगी. साथ ही उनके पिता आशिक हुसैन वारसी ने भी दूसरी शादी रचाई, जिनसे एक्टर अरशद वारसी जन्मे. अरशद वारसी जो कि बॉलीवुड के फेमस एक्टर हैं और मुन्ना भाई जैसी फिल्मों के लिए जाने जाते हैं. आशा इस नाते अरशद की सौतेली बहन बन गईं.
इन फिल्मों में नजर आईं आशा
आशा ने 1972 में अपनी एक्टिंग शुरू की. उन्होंने एक कम बजट की फिल्म डबल क्रॉस से डेब्यू किया, लेकिन फिल्म फ्लॉप रही. इसके बाद वह एजेंट विनोद, महबूबा, सत्ते पे सत्ता. वो मैं नहीं, प्रियतमा जैसी कई फिल्मों में काम किया. इसके अलावा वह 2000 के दौरान फिजा, झूम बराबर झूम और आजा नचले जैसे रियलिटी शो में नजर आईं.
यह भी पढ़ें- Prabhas के फैंस ने जमकर उड़ाया Arshad Warsi का मजाक, 'Bandaa Singh Chaudhary' पर बना डाले खूब सारे Memes
68 की उम्र में भी कुंवारी हैं आशा
एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ को लेकर बात करें, तो वह 68 साल की हो गई हैं, लेकिन उन्होंने अभी तक शादी नहीं की है. दरअसल, उन्हें वकील किशन लाल से प्यार था और दोनों शादी करने वाले थे. हालांकि अचानक किशन का एक कार एक्सीडेंट हो गया, जिसमें उनकी मौत हो गई. इस हादसे के बाद आशा ने कभी शादी नहीं की और वह इस उम्र में भी कुंवारी हैं.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Asha Sachdev
हिंदू धर्म फॉलो करती है ये मुस्लिम एक्ट्रेस, इस बॉलीवुड स्टार की है सौतेली बहन