बॉलीवुड इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने के लिए कई कलाकार आते हैं. हालांकि बहुत कम ऐसे एक्टर्स होते हैं, जो इसमें कामयाब हो पाते हैं. वहीं, आज हम एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसके इंडस्ट्री में शुरुआती दिन काफी संघर्ष भरे रहे, लेकिन बाद में वह बॉलीवुड के टॉप एक्टर बन गए. आज ये एक्टर करोड़ों की संपत्ति का मालिक है. 

हम अनिल कपूर के बारे में बात कर रहे हैं. 1956 में जन्मे एक्टर अनिल कपूर ने पिता सुरिंदर कपूर एक फिल्म निर्माता थे, और उनकी मां का नाम निर्मल कपूर था. एक्टर चार भाई बहन है. एक्टर का फिल्म इंडस्ट्री से गहरा रिश्ता है, क्योंकि उनके पिता राज कपूर के चचेरे भाई थे.

चॉल और गैरेज में अनिल ने गुजारे दिन

फिल्म इंडस्ट्री से ताल्लुक रखने के बाद भी कपूर ने अपने शुरुआती दिनों में फाइनेंशियली दिक्कतों का सामना किया था. शुरुआत में अनिल कपूर पृथ्वीराज कपूर के गैरेज में रहते थे और उसके बाद वह एक चॉल में रहने के लिए चले गए थे. एक्टर ने शुरुआती वक्त में इंडस्ट्री में काफी चुनौतियों का सामना किया, लेकिन अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने बॉलीवुड में पहचान बना ली. 

यह भी पढ़ें- अनिल कपूर की तस्वीर समेत इन 4 चीजों का किया गलत इस्तेमाल तो खैर नहीं, Delhi HC का बड़ा आदेश

अनिल कपूर ने की कई हिट फिल्में

1979 में एक्टर ने हिंदी फिल्म हमारे तुम्हारे से डेब्यू किया. इस मूवी में उन्होंने एक छोटा रोल किया था. इसके बाद अनिल ने पद्मिनी कोल्हापुरी और नसीरुद्दीन शाह के साथ फिल्म वो सात दिन में काम किया. इस फिल्म में उन्होंने लीड रोल किया था. इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया. जिसमें से बेटा, मिस्टर इंडिया, चमेली की शादी, कर्मा, तेजाब, ईश्वर, राम लखन, लाडला और नायक जैसी हिट फिल्में दी.

यह भी पढ़ें- Akshay-Shah Rukh के बाद अब इस बॉलीवुड एक्टर को मिला पान मसाला का ऑफर, कर दिया रिजेक्ट

श्रीदेवी संग अनिल ने रिजेक्ट की फिल्में

ऐसे तो अनिल कपूर ने कई बड़े स्टार्स और हिट एक्ट्रेस संग काम किया है. लेकिन अनिल कपूर ने सबसे ज्यादा अपनी भाभी यानी कि श्रीदेवी संग कई फिल्में की है, लेकिन एक वक्त पर उन्होंने श्रीदेवी के साथ दो फिल्में ठुकरा दी थी. एक्टर ने इसपर बताया था कि श्रीदेवी का स्टारडम एक्टर पर हावी हो सकता था. इसलिए उन्होंने चांदनी और चालबाज जैसी फिल्में छोड़ दी थीं. 

अनिल कपूर हैं इतनी संपत्ति के मालिक

आज अनिल कपूर बॉलीवुड के जाने माने एक्टर्स में से एक हैं. वह आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर 134 करोड़ संपत्ति के मालिक हैं और वह सालाना 12 करोड़ तक कमाते हैं. बता दें कि एक्टर आखिरी बार एक्टर को फिल्म फाइटर में दीपिका पादुकोण और ऋतिक रोशन संग देखा गया था.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Meet Actor Who Once Lived In Chawl Garage Also Rejected Films With Sridevi Is Now One Of Top Bollywood Star Is Anil Kapoor
Short Title
चॉल और गैरेज में रहा ये एक्टर, रिजेक्ट की सुपरस्टार्स की फिल्में, आज है इंडिया क
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Anil Kapoor
Caption

Anil Kapoor

Date updated
Date published
Home Title

चॉल और गैरेज में रहा ये एक्टर, रिजेक्ट की सुपरस्टार्स की फिल्में, आज है इंडिया के रईस एक्टर्स में शुमार 

Word Count
483
Author Type
Author