राजस्थान के श्रीगंगानगर में जन्मे इस एक्टर ने फिल्म निर्माण के लिए मुंबई जाने से पहले शुरुआत में एक रियल एस्टेट बिजनेस बनाया था. उन्होंने कंटेंट ड्रिवेन फिल्म बनाने के लिए रीसायकलवाला फिल्म्स की स्थापना की. उनके पहले प्रोडक्शन शिप ऑफ थीसियस ने आलोचकों की तारीफ की और बेस्ट फीचर फिल्म के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता. एक फिल्म बनाने में उन्हें 6 साल लग गए जो रिलीज के समय फ्लॉप हो गई. हालांकि दोबारा रिलीज होने के बाद यह जबरदस्त हिट हो गई.
दरअसल, हम जिस एक्टर के बारे में बात कर रहे हैं वो है सोहम शाह (Sohum Shah). सोहम शाह की सफलता की यात्रा को एक दशक का समय लगा. हालांकि इस सफर में सोहम को अपनी पत्नी और दोस्त आदेश प्रसाद का खूब सपोर्ट मिला था. जिनके साथ उन्होंने तुम्बाड का सह निर्माण किया. सोहम शाह की तुम्बाड एक पीरियड हॉरर ड्रामा है, जिसे बनाने के लिए उन्हे छह साल का वक्त लगा. एक्टर निर्माता ने इस अनोखी कहानी को बनाने के लिए अपनी प्रॉपर्टी भी बेच दी थी.
यह भी पढ़ें- Tumbbad 2 में एक बार फिर दिखेगा हस्तर का आतंक, जानें कब होगी रिलीज
सोहम की शुरुआती लाइफ
श्री गंगानगर के एक साधारण परिवार से आने वाले सोहम पांच बच्चों में सबसे छोटे थे. उनके पिता के 3000 रुपये कमाते थे, जिससे परिवार की लाइफ चुनौती भरी रही. वह और उनके भाई कम उम्र में अपने पिता के कमोडिटी बिजनेस में शामिल हो गए और आखिर इसे सफल बिजनेस बना दिया. अपने परिवार के साथ रियल एस्टेट में कदम रखने से पहले सोहम ने अपने 20 साल की उम्र पंजाब में सरसो केक पाउडर की सप्लाई करते हुए बिताए. शुरुआती स्ट्रगल के बाद उन्होंने फिर फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने का सपना देखा और इसी सपने के साथ वह आगे बढ़े.
फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक लंबे सफर के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, '' पिछले दस सालों में एक एक्टर के रूप में मेरे सफर के बारे में सोचना अवास्तविक है. श्री गंगानगर में पला बढ़ा, मैं सिर्फ एक्टर्स और उनके काम का फैन था. मुझे याद है कि जब मनोज बाजपेयी सर मेरे होमटाउन में शूटिंग कर रहे थे, तो उनकी एक झलक पाने के लिए 30-40 किलोमीटर की यात्रा की थी. मैं तब एक एक्टर बनने का सपना देखता था और अब मैं इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए आभारी हूं.
सोहम ने फिल्म इंडस्ट्री में अपने स्ट्रगल और मेंटल हेल्थ के बारे में भी खुलकर बात की है. फाइनेंशियली सफल होने के बाद उन्हें एक भाषा को लेकर मुश्किल का सामना करना पड़ा, जिसमें एक लीड रोल पाने में इंग्लिश एक बड़ी मुश्किल साबित हुई. उन्हें समाज के मुताबिक ढलने में दबाव का सामना करना पड़ा, जिसके कारण उनकी मेंटल हेल्थ पर असर पड़ा. हालांकि इंडस्ट्री में बने रहने के लिए उन्होंने थैरेपिस्ट से भी मुलाकात की.
यह भी पढ़ें- 6 साल बाद एक बार फिर दर्शकों को डराने आ रही है Tumbbad, जानें किस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज
सोहम ने किया इन फिल्मों में काम
बता दें कि तुम्बाड के अलावा सोहम कई फिल्मों में नजर आए. उन्होंने 2008 के नोएडा के दोहरे हत्याकांड पर आधारित मेघना गुलजार की फिल्म तलवार में एक पुलिसकर्मी की भूमिका निभाई. 2017 में उन्होंने हंसल मेहता की फिल्म सिमरन में कंगना रनौत के साथ एक्टिंग की थी. अपने फिल्मी काम के अलावा सोहम शाह ने महारानी और दहाड़ जैसे पॉपुलर ओटीटी में अच्छा परफॉर्म किया.
काम को लेकर बात करें तो सोहम की लेटेस्ट रिलीज फिल्म क्रेजीक्स सिनेमाघरों में चल रही है. गिरीश कोहली की निर्देशित इस फिल्म में सोहम अहम भूमिका में है. हालांकि क्रेजीक्सी की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी नहीं रही है. इसने पहले दिन 90 लाख का कलेक्शन किया.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Sohum Shah
फिल्म बनाने के लिए इस एक्टर ने बेच दिया था घर, 12 साल में की सिर्फ दो मूवी, जीत चुका है नेशनल अवॉर्ड