बॉलीवुड में एक्टर बनने का सपना बहुत से लोग देखते हैं. हालांकि बहुत कम ऐसे कलाकार हैं, जो अपने सपनों को पूरा करने में कामयाब रहते हैं. वहीं, आज हम एक ऐसे ही बॉलीवुड एक्टर के बारे में बात करने जा रहे हैं, जो कि नेपाल में जन्मे हैं, लेकिन बाद में वह भारत में शिफ्ट हो गए और उन्होंने 10वीं के बाद पढ़ाई भी छोड़ दी थी. आज वह एक्टर करोड़ों की संपत्ति का मालिक है.
दरअसल, हम बात कर रहे हैं रोहित सराफ की. 28 साल के रोहित सराफ आज हिंदी सिनेमा के दिल की धड़कन है. शोबिज में एंट्री लेने से पहले रोहित ने कई असफलताओं का सामना किया. लेकिन अब वह फोर्ब्स इंडिया की पॉपुलर 30 2025 की अंडर 30 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं.
नेपाल में जन्मे रोहित
आपको बता दें कि सराफ का जन्म नेपाल में एक भारतीय परिवार में हुआ था. बाद में परिवार दिल्ली ट्रांसफर हो गया था, लेकिन इस बीच उनके पिता का निधन हो गया और सराफ उस दौरान सिर्फ 12 साल के थे. अपने पिता का सपना पूरा करने के लिए उन्होंने 10वीं क्लास के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी.
यह भी पढ़ें- Prajakta Koli-Vrishank ने मेहंदी सेरेमनी में Zingaat गाने पर जमकर किया डांस, देखें वीडियो
इन फिल्मों में रोहित ने किया काम
सराफ ने अपने करियर की शुरुआत बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर? और एक बूंद इश्क, जैसे कई विज्ञापनों और वेब शो से की थी. सिल्वर स्क्रीन पर उनका सफर 2016 में शुरू हुआ. वह आलिया भट्ट स्टारर फिल्म डियर जिंदगी में उनके भाई के रोल में नजर आए. इसके बाद वह 2018 में फिल्म हिचकी, द स्काई इज पिंक, और लूडो में दिखाई दिए. हालांकि उन्हें सबसे ज्यादा पॉपुलैरिटी नेटफ्लिक्स वेब सीरीज मिसमैच्ड से मिली. इसके अलावा वह फिल्म इश्क विश्क रिबाउंड में लीड रोल में नजर आए. जो कि पिछले साल रिलीज हुई थी.
यह भी पढ़ें- बॉलीवुड में गदर मचाने को तैयार हैं ये 8 नई जोड़ियां
इतने करोड़ संपत्ति के मालिक हैं रोहित
सराफ सोशल मीडिया पर भी काफी पॉपुलर हैं और उनके इंस्टाग्राम पर 40 लाख से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं. वह अपनी फिल्मों से भी काफी पैसा कमाते हैं और कम उम्र में ही वह अब करोड़ों की संपत्ति के मालिक बन गए हैं. उन्होंने कथित तौर पर 2022 की एक्शन थ्रिलर फिल्म विक्रम वेधा के लिए 1 करोड़ रुपये फीस चार्ज की थी, जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन और सैफ अली खान नजर आए थे. रिपोर्ट्स के मुताबिक वह कुल 25 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं. बता दें कि 2020 में सराफ का नाम द टाइम्स मोस्ट डिजायरेबल मैन की लिस्ट में आया था.
जल्द इन फिल्मों में दिखेंगे रोहित
काम को लेकर बात करें तो वह मणिरत्नम की तमिल फिल्म ठग लाइफ और धर्मा प्रोडक्शन की रोमांटिक कॉमेडी सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी में दिखाई देंगे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments

Rohit Saraf
नेपाल में जन्मा ये एक्टर, 10वीं के बाद छोड़ी पढ़ाई, आज है इतने करोड़ संपत्ति का मालिक