डीएनए हिंदी: अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज (Samrat Prithviraj) पिछले साल रिलीज हुई थी. ये फिल्म बॉक्स ऑफिस (Samrat Prithviraj box office collection) पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई और ये 2022 की फ्लॉप मूवी की लिस्ट में शामिल हो गई. 200 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये फिल्म महज 66 करोड़ रुपये ही कमा पाई. वहीं इस फिल्म में अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा मानुषी छिल्लर (Manushi Chillar) भी लीड रोल में नजर आई थीं. इससे उन्होंने बॉलीवुड में डेब्यू किया था. अब एक्ट्रेस ने दिल खोलकर फिल्म के फ्लॉप होने को लेकर बात की है.
सम्राट पृथ्वीराज से मानुषी छिल्लर ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. हाल ही में बॉलीवुड में उन्होंने एक साल पूरा किया है. पूर्व मिस वर्ल्ड ने फिल्म इंडस्ट्री से मिले पहले सबक को लेकर बात की. हिंदुस्तान टाइम्स के साथ बातचीत में उन्होंने बताया कि फिल्म के फ्लॉप होने की निराशा के बावजूद, आखिर में सब कुछ ठीक हो गया. उन्होंने कहा कि इससे उन्होंने फिल्म मेकिंग को लेकर बहुत कुछ सीखा है. उन्हें यह भी एहसास हुआ कि, एक एक्ट्रेस के रूप में, वो अपना बेस्ट कर सकती हैं पर रिजल्ट पर कंट्रोल नहीं कर सकती हैं.
इस इंटरव्यू में मानुषी छिल्लर से पूछा गया कि उन्हें बॉलीवुड में एक साल से ज्यादा हो गया ऐसे में अब तक क्या बदलाव आया है. इसपर एक्ट्रेस ने कहा 'मुझे इसकी आदत हो रही है. लोग मुझे डॉक्टर और फिर मिस वर्ल्ड कहते थे. मैं अब कोई मेडिकल छात्रा या मिस वर्ल्ड नहीं हूं. मैं एक एक्ट्रेस बनने जा रही थी. मुझे लगता है कि लंबे समय तक मुझे नहीं पता था कि मैं किस दायरे में फिट बैठती हूं. ये काफी नया है मेरे लिए.
ये भी पढ़ें: अक्षय कुमार- मानुषी छिल्लर की Samrat Prithviraj इन देशों में हुई बैन, जानें क्या है वजह
सम्राट पृथ्वीराज के फ्लॉप होने पर टूटा था दिल
इस बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने डेब्यू फिल्म के फ्लॉप होने पर बात की. मानुषी ने कहा कि उन्होंने काफी महनत की थी पर फिल्म को जो रिस्पॉन्स मिला वो उनके लिए निराशाजनक था. उन्होंने कहा 'एक एक्टर के तौर पर आप अपना बेस्ट दे सकते हैं और फिर भी रिजल्ट आपके कंट्रोल से बाहर होता है. ये मेरी पहली फिल्म थी, इसलिए मुझे थोड़ी कमी महसूस हुई.'
हालांकि एक्ट्रेस ने कहा कि उन्होंने फिल्म से काफी कुछ सीखा है. लोग आज भी उन्हें पसंद करते हैं इसलिए उन्होंने काम करना बंद नहीं किया है और वो लगातार काम कर रही हैं.
ये भी पढ़ें: Akshay Kumar की वजह से वाकई फ्लॉप हुई 'सम्राट पृथ्वीराज'! जानिए डायरेक्टर ने क्या कहा
बता दें कि पीरियड ड्रामा सम्राट पृथ्वीराज साल 2022 की सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में से एक मानी गई थी. भारी बजट के साथ बनाई गई इस फिल्म अपनी लाइफटाइम की कमाई में 100 करोड़ का भी आंकणा पार नहीं कर सकी. फिल्म रिलीज से पहले ही विवादों से घिरी गई थी. इस फिल्म के नाम को लेकर करणी सेना ने विरोध किया था और फिल्म के खराब प्रदर्शन को लेकर तमाम आरोपों का दौरा जारी था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
डेब्यू फिल्म फ्लॉप होने पर टूट गया था मानुषी छिल्लर का दिल, छलका दर्द