डीएनए हिंदी: हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री के महान कलाकारों में से एक मनोज कुमार (Manoj Kumar) किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. देशभक्ति की कई फिल्में बनाने के मशहूर मनोज कुमार को इसी वजह से ‘भारत कुमार’ कहा जाता है. मनोज कुमार ने अपने जीवन में कई हिट फिल्में दी. लोग उनकी देशभक्ति से जुड़ी फिल्मों के लिए उन्हें जानते हैं पर क्या आप जानते हैं कि गुजरे जमाने के फेमस सिंगर मुकेश (Mukesh) को मनोज कुमार की ऑनस्क्रीन आवाज कहा जाता था. उनकी आवाज मनोज कुमार के करियर के लिए हिट साबित हुई.  

1957 में आई फिल्म फैशन से मनोज कुमार ने हिंदी सिनेमा में एंट्री की थी. 1965 में आई फिल्म शहीद से उन्हें लोकप्रियता मिलनी शुरू हो गई. उन्होंने अधिकतर देशभक्ति फिल्मों में अभिनय किया. वो एक फिल्म निर्माता, निर्देशक और लेखक भी रहे हैं. पॉपुलर और चहेते प्लेबैक सिंगर मकेश को लोग मुकेश कुमार की ऑनस्क्रीन आवाज कहा करते थे. मुकेश की आवाज और मनोज कुमार की एक्टिंग का जादू आज भी लोगों के दिलों पर राज करता है. शोर फिल्म का गाना एक प्यार का नगमा है तो आपने जरूर सुना होगा. इस फिल्म को मनोज कुमार ने डायरेक्ट, प्रोड्यूस और लिखा था. 

मुकेश की आवाज में मनोज कुमार के हिट गाने:

1- चांद से महबूबा (Chand Si Mehbooba Ho)

2- जिंदगी की ना टूटे लड़ी (Zindagi Ki Na Toote Ladi)

3- मैं ना भूलूंगा (Main Na Bhoolunga)

4- पत्थर के सनम (Patthar Ke Sanam)

5- कसमें वादे प्यार वफ़ा (Kasme Waade Pyar Wafa)

 

एक्टर और फिल्ममेकर मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को एबटाबाद में हुआ था, जो अब पाकिस्तान में है. मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरी गोस्वामी है. एक्टर ने खुद बताया था कि मनोज कुमार नाम रखने के पीछे की वजह और कोई नहीं बल्कि एक्टर दिलीप कुमार थे. दरअसल जब मनोज कुमार ने दिलीप कुमार की फिल्म शबनम देखी तो फिल्म के किरदार से इंस्पायर होकर उन्होंने अपना नाम मनोज कुमार रख लिया.

1957 में फिल्म फैशन से उन्होंने भले ही हिंदी सिनेमा में कदम रखा हो लेकिन उन्हें पहचान मिली फिल्म कांच की गुड़िया से. मनोज कुमार ने हर तरह की फिल्में की लेकिन उनका ज़्यादा रुझान रहा देशभक्ति की ओर. उन्होंने अपनी देशभक्ति की फिल्मों के ज़रिए लोगों में इस जज़्बे को और मजबूत किया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Manoj Kumar Birthday singer mukesh called onscreen voice gave many hits Chand Si Mehbooba Ho ek pyaar ka nagma
Short Title
Manoj Kumar Birthday: सिंगर मुकेश बन गए थे मनोज कुमार की आवाज,
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manoj Kumar मनोज कुमार
Caption

Manoj Kumar मनोज कुमार

Date updated
Date published
Home Title

Manoj Kumar की ऑनस्क्रीन आवाज बन गए थे ये सिंगर, सदाबहार गानों की लगाई थी झड़ी