डीएनए हिंदी: Manoj Kumar Birthday: बॉलीवुड की फिल्मों में देशभक्ति की अलख जगाने वाले मनोज कुमार 85 साल के हो गए हैं. उन्होंने बॉलीवुड में कई सुपरहिट फिल्में की हैं, जिसकी वजह से मनोज कुमार लाखों लोगों के दिल में बसते हैं. उन्हें इंडस्ट्री में देशभक्ति की फिल्में करने के लिए जाना जाता था. उनका जन्म 24 जुलाई 1937 को हुआ था. उनका असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है. मनोज कुमार ने बचपन में दिलीप कुमार स्टारर फिल्म 'शबनम' देखी थी और इस फिल्म को देखकर ही उन्होंने एक्टर बनने का सपना देखा था. उन्होंने दृढ़ संकल्प के साथ अपने सपने को पूरा किए. उन्होंने दिल्ली के प्रसिद्ध हिंदू कॉलेज से अपनी ग्रेजुएशन की डिग्री पूरी की और उसके बाद उन्होंने अभिनेता बनने का सपना देखते हुए मुंबई में अपना ठिकाना तलाशा.

उन्होंने मुंबई आकर सिने करियर की शुरुआत की और साल 1957 में रिलीज हुई फिल्म फैशन में एक्टिंग शुरू की थी. इस फिल्म में उन्होंने बहुत छोटा किरदार निभाया था. 1965 में उन्होंने भगत सिंह के जिंदगी पर आधारित फिल्म 'शहीद' की थी और इस फिल्म से पहले मनोज कुमार, भगत सिंह की मां से मिलने आए थे. यह फिल्म सुपरहिट रही थी. इस फिल्म के बाद उन्होंने कई देशभक्ति वाली फिल्में की जो सुपरहिट रहीं. 

Manoj Kumar

ये भी पढ़ें - Vijay Devarkonda की फिल्म Liger ने बड़े स्टार्स की इन फिल्मों को कर दिया पीछे

ज्यादातर फिल्मों में उनके किरदार का नाम भारत था. इस वजह से लोग उन्हें भरत कुमार कहने लगे. इतना ही नहीं मनोज कुमार के चाहने वालों में प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री भी थे. 1965 के भारत-पाक युद्ध के बाद, पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर ने मनोज को 'जय जवान, जय किसान' पर फिल्म बनाने के लिए कहा था और उसके बाद मनोज ने फिल्म 'उपकार' बनाई.

उन्होंने अपनी हिट फिल्मों में - 'वो कौन थी', 'शहीद', 'हरियाली और रास्ता', 'हिमालय की गोद में', 'गुमनाम', 'पत्थर के सनम', 'उपकार', 'क्रांति', 'रोटी कपड़ और मकान', 'पूरब और पश्चिम' जैसी हिट फिल्में शामिल हैं, जो आज भी पसंद की जाती हैं.

ये भी पढ़ें - Salman Khan को जब आ गया था Himesh Reshammiya पर गुस्सा, इस बात के लिए लगा दी थी क्लास

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Manoj Kumar Birthday: Lal Bahadur Shastri was fan of actor made upkar after suggestion of ex prime minister
Short Title
Manoj Kumar Birthday: लाल बहादुर शास्त्री भी थे मनोज कुमार के फैन
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Manoj Kumar and Lal Bahadur Shastri : मनोज कुमार और लाल बहादुर शास्त्री
Caption

Manoj Kumar and Lal Bahadur Shastri : मनोज कुमार और लाल बहादुर शास्त्री

Date updated
Date published
Home Title

लाल बहादुर शास्त्री भी थे मनोज कुमार के फैन, उनके कहने पर बनाई थी ये मशहूर फिल्म