मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) स्टारर वेब सीरीज द फैमिली मैन (The Family Man) जबरदस्त हिट रही थी. इस सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया है. वहीं, इसके अभी तक दो सीजन आ चुके हैं और दर्शकों को इसके तीसरे सीजन का इंतजार है. शनिवार को मनोज बाजपेयी ने इस सीरीज के तीसरे सीजन को लेकर अपडेट शेयर किया है कि उन्होंने इसकी शूटिंग पूरी कर ली है.
दरअसल, मनोज बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक पोस्ट शेयर किया है और इस पोस्ट में उन्होंने द फैमिली मैन सीजन 3 की जानकारी शेयर की है. पोस्ट में उन्होंने क्लैपरबोर्ड की फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो के कैप्शन में लिखा, '' शूटिंग पूरी हो गई. फैमिली मैन 3 के लिए और थोड़ा इंतजार.''
सीरीज में नजर आएंगे ये कलाकार
राज निदिमोरु और कृष्णा डीके की निर्मित और निर्देशित इस प्राइम वीडियो एक्शन थ्रिलर सीरीज के साथ मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शारिब हाशमी, अश्लेषा ठाकुर और वेदांत सिन्हा वापसी करने जा रहे हैं. सुमन कुमार और राज एंड डीके की लिखित द फैमिली मैन सीजन 3 में मनोज बाजपेयी एक मिडिल क्लास और एक वर्ल्ड क्लास स्पाई के तौर पर श्रीकांत तिवारी का रोल करते हुए फिर से दिखाई देंगे.
यह भी पढ़ें- Manoj Bajpayee के हैं फैन, तो OTT पर बिल्कुल मिस न करें उनकी ये 10 फिल्में और सीरीज
कुछ ऐसी होगी तीसरे सीजन की कहानी
तीसरे सीजन की कहानी को लेकर बात करें, तो इसमें श्रीकांत अपने परिवार के साथ बैलेंस बनाने की और अपनी पत्नी सुचित्रा के साथ रिश्ते सुधारने की पूरी कोशिश करते हुए नजर आएंगे. इसके साथ ही वह देश की सुरक्षा और बढ़ते खतरे का भी सामना करेंगे.
द फैमिली मैन के दो सीजन रहे सफल
बता दें कि द फैमिली मैन का पहला सीजन साल 2019 में आया था. यह प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था और इसे दर्शकों का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. वहीं, इसका दूसरा सीजन साल 2021 में रिलीज हुआ था और इस शो में सामंथा रूथ प्रभु ने विलेन का रोल किया था, जो कि दर्शकों को काफी शानदार लगा.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
खत्म हुई Family Man 3 की शूटिंग, Manoj Bajpayee ने शेयर किया बड़ा अपडेट