बॉलीवुड एक्टर सलमान खान (Salman Khan) लंबे वक्त से मिल रही जान से मारने की धमकियों के कारण चर्चा में हैं. पिछले सप्ताह भी एक्टर को एक धमकी भरा मैसेज मिला था, जिसमें गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) के साथ चल रहे झगड़े को निपटाने के लिए 5 करोड़ की भी डिमांड की थी. मुंबई पुलिस को अब उसी शख्स ने माफीनामा भेजा और मैसेज में उसने लिखा था, गलती से भेजा गया था.
उस शख्स के द्वारा पहली धमकी 18 अक्टूबर को मुंबई ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल रूम के नंबर पर भेजा गया था. कुछ दिनों मुंबई ट्रैफिक पुलिस को उसी नंबर से एक और मैसेज मिला था, जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने माफी मांगी है. उस शख्स ने कहा है उसने गलती से वो मैसेज भेजा था. मुंबई पुलिस के मुताबिक जिसने वह मैसेज भेजा था उसकी लोकेशन झारखंड में ट्रैक की गई है.
यह भी पढ़ें- Salman Khan ने ठुकराया था इन 7 फिल्मों का ऑफर, 5 रही थी ब्लॉकबस्टर
शख्स ने दी थी सलमान को धमकी
पुलिस ने दर्ज किया केस
मैसेज भेजने वाले व्यक्ति ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का करीबी होने का दावा किया था और रंगदारी की रकम न देने पर एक्टर की जान को खतरे में डालने का दावा किया था. धमकी भरे मैसेज में शख्स ने लिखा था, ''इस हल्के में मत लीजिए, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं, तो उन्हें 5 करोड़ रुपये देने होंगे. पैसे नहीं दिए तो सलमान खान की ये हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर होगी.
यह भी पढ़ें- क्या Salman Khan ने मारा काला हिरण? एक्स गर्लफ्रेंड Somy Ali ने किया खुलासा
मुंबई ट्रैफिक पुलिस को ये धमकी भरा मैसेज मिलने के बाद मामला वर्ली पुलिस ने दर्ज किया है. यह घटना हाल ही में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद सामने आई है. बता दें कि बाबा सिद्दीकी सलमान खान के करीबी दोस्त थे और वह बॉलीवुड सेलेब्स के भी काफी करीबी थे.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
Salman Khan को धमकी देने वाले का दिमाग लगा ठिकाने, अब मांगी माफी