डीएनए हिंदी: बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस मल्लिका शेरावत (Mallika Sherawat) इन दिनों बड़े पर्दे से भले ही दूर हैं लेकिन वो आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्खियों में बनी ही रहती हैं. वहीं, हाल ही में मल्लिका शेरावत अपने एक इंटरव्यू की वजह से चर्चाओं में आ गई हैं. उन्होंने बताया है कि किस तरह उन्हें सेक्स सिंबल (Sex symbol) बुलाए जाने से सख्त नफरत है. हैरानी की बात ये भी है कि मल्लिका के विकिपीडिया पेज पर भी उनका इंट्रोडक्शन 'सेक्स सिंबल' शब्द के जरिए दिया गया है. वहीं, मल्लिका ने बताया है कि अब वो इस टैग से छुटकारा पाना चाहती हैं.

मल्लिका अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में पहली बार सेक्स सिंबल बुलाए जाने को लेकर खुलकर बात की है. उन्होंने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत के दौरान कहा- 'मुझे पता भी नहीं है कि लिखता कौन है ये! क्या लो विकिपीडिया को गंभीरता से लेते हैं? मैं नहीं लेती हूं'.

ये भी पढ़ें- Mallika Sherawat Pics: बॉलीवुड पर भड़कीं मल्लिका शेरावत, मर्डर में बोल्ड सीन की वजह से मुझे बुलाते थे घटिया

उन्होंने आगे कहा- 'अभी क्या करें, कैसे बदलें इस इमेज को. मुझे ये भी नहीं पता ये सब कैसे करना है. मैं इस पर ज्यादा ध्यान भी नहीं देती हूं. लोग मुझे कैसे देखना चाहते हैं वो उनका नजरिया है. मुझे बस उस पर फोकस करना है जो मैं करना चाहती हूं'.

इसके अलावा मल्लिका ने बताया कि वो सोशल मीडिया यूजर्स को पूरी तरह इग्नोर करना पसंद करती हैं क्योंकि आज के समय में बाकी सेलेब्रिटीज की तरह उन्हें अपने सोशल अकाउंट को लेकर उतनी फिक्र नहीं है. उनका कहना है कि 'मुझे सोशल मीडिया पसंद नहीं है. मुझे इससे नफरत है. मैं इंटरनेट पर नहीं हूं, मुझे लगता है कि यहां पर बहुत निगेटिविटी है. दूसरे आकर मुझे जज करें मैं ऐसी जगह पर खुद को नहीं रखना चाहती हूं'.

ये भी पढ़ें- Mallika Sherawat की फिर हुई बॉलीवुड में एंट्री, अपने इस पुराने को-स्टार के साथ शेयर करेंगी स्क्रीन

मल्लिका शेरावत का कहना है कि वो पीआर स्ट्रैटिजी जैसी चीजों पर भी भरोसा नहीं करती हैं. उन्होंने बताया कि वो कई सालों से पीआर के संपर्क में नहीं है और इसकी वजह से उन्हें काफी परेशानियां भी हुई हैं. एक्ट्रेस ने बताया- 'क्या कहूं, मैं पीआर वगैरह के टच में कतई नहीं हूं! मैं सिर्फ अपने लिए बोल सकती हूं कि मैं बहुत ईमानदार इंसान हूं और कभी-कभी मैं इसकी वजह से मुश्किल में भी फंस चुकी हूं. मैं नहीं जानती कि दूसरे एक्टर्स क्या कर रहे हैं'. बता दें कि इन दिनों मल्लिका बॉलीवुड से दूर हैं और यूएस में समय बिता रही हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
mallika sherawat hate being called sex symbol want to change bold actress image talked about wikipedia page
Short Title
Mallika Sherawat को Sex Symbol बुलाए जाने से है नफरत, सालों बाद बोल्ड इमेज पर तो
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Mallika Sherawat
Caption

Mallika Sherawat: मल्लिका शेरावत

Date updated
Date published
Home Title

Mallika Sherawat को Sex Symbol बुलाए जाने से है नफरत, Wikipedia पेज पर कह डाली शॉकिंग बात